Categories: MauUP

मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग

घोसी/मऊ. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर को महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित छः सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर कार्यवाई की मांग किया ।जिसपर उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर द्वारा उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया गया।

उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर को सौंपे गये मांग पत्र में श्रम कानूनों के साथ छेड़छाड़ कर कमजोर किया जाना बंद करने, श्रमिकों व कर्मचारियों के हितों व उनकी सामाजिक सुरक्षा पर पूरा ध्यान देने ,भर्तियों पर लगी रोक को हटाकर बेरोजगारों रोजगार देने ,पुरानी पेंशन बहाल पर मजदूरों व कर्मचारियों की सुरक्षा का निर्वहन करने एवं श्रमिकों की छटनी उद्योगों की तालाबंदी व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगाने आदि की मांगे प्रमुख रूप से छायी रही ।इस अवसर पर मांग पत्र सौंपने वालों में शेख हेसामुद्दीन ,जमील अहमद ,अनीस अहमद ,जावेद आलम ,वीरेंद्र चौरसिया,शकील अहमद, कालिका सिंह ,खुर्शीद अनवर, रामजन्म प्रसाद ,सुनील यादव ,चौधरी यादव ,रामवली ,एकराम, तेजू यादव ,प्रवीन यादव,रामानन्द यादव ,सुधाकर यादव ,आजय यादव ,जनार्दन यादव आदि शामिल रहे ।

घोसी/मऊ केंद्रीय श्रम संगठनों /औद्योगिक फेडरेशनों, कर्मचारी संगठनों के राष्ट्र व्यापी आवाह्न पर किसान सहकारी चीनी मिल के सामने एक जुट होकर श्रमिकों ,किसानों ने नारेबाजी की ।साथ ही एक सभा भी आयोजित की गयी ।
शुगर वर्कर्स फेडरेशन आफ इंडिया सीटू के महासचिव शिवाकांत मिश्र ने कहाकि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी नीतियां ला रही है ।कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 18000 रूपये ,श्रम कानूनों के संशोधन वापस कराने आवर सोसिंग ,संविदा कर्मियों को नियमित किया जाय आदि हमारी मांगे प्रमुख हैं ।सभा को जमानत अब्बास उर्फ़ भोलू ने भी संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये ।इस अवसर पर राजकिशोर यादव ,सुरेश यादव ,राणा प्रताप सिंह ,नागेन्द्र पाण्डेय ,चंद्रजीत राजभर ,जयहिंद राजभर ,अभिषेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

मऊ :मधुबन थाना क्षेत्र के जुडनपुर गांव में सोमवार देर शाम पुवाल से भुसा बनाने वाली मशीन में फस कर एक 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। यह देख मशीन संचालक आनन फानन में अपनी मशीन लेकर जुडेनापुर से सटे भीमपुरा थाना क्षेत्र के सीमा पर ले जाकर सून सान स्थान देख छोडते हुए भाग निकला। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव मशीन को कब्जे में लेते हुए मृतक को मशीन से बाहर निकलवाया तथा शव को पोस्टमार्डम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।

उभांव थाना क्षेत्र के बनकरा निवासी नाथू यादव पुवाल से भुसा बनाने की मशीन का संचालन करता है इसी के मशीन पर उभाव थाना क्षेत्र के ही शिवपुर मठिया निवासी 20 वर्षीय राजेश भारती पुत्र बसंत लेवर का कार्य करता था। यह मशीन लेकर जुडनपुर निवासी जनार्दन यादव के यहां भुसा बनाने पहुंचा। जहां भुसा बनाते समय राजेश भारती मशीन के चपेट में आ गया मौके पर उपस्थित लोग अभी कुछ कर पाते की मशीन में दब कर मौके पर ही भगवान को प्यारा हो गया। यह देख मशीन संचालक परेशान हो उठा तथा आनन फानन में मशीन को जुडनपुर से सटे भीमपुरा थाना क्षेत्र के सीमा पर मशीन को सुनसान स्थान पर छोड कर भाग निकला। घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव भीमपुरा थाने की पुलिस के सहयोग से मशीन को कब्जे में लेते हुए शव को बाहर निकलवाया तथा पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

मधुबन/मऊ :विकास खण्ड फतहपुर मंडाव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडिएफ ओलंपिक कार्यक्रम के क्रम में मंगलवार को न्याय पंचायत नेवादा गोपालपुर व गजियापुर में उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह व खण्ड विकास अधिकारी सुवेदिता सिंह ने संयुक्त रूप से स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए ओडिएफ ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। विजेता टीम व प्रतिभागियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मेडल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । खेलेंगे जमकर स्वच्छता के दम पर तथा इज्जत घर का करें प्रयोग, स्वस्थ रहे और बने निरोग के स्लोगनो से दोनो न्याय पंचायतो की फील्ड सजी दिखी ।

न्याय पंचायत गजियापुर में कुश्ती में सुनील राजभर प्रथम, बालिबाल व कबड्डी में गजियापुर प्रथम, लम्बी कूद बालक वर्ग में शिवानंद गोड़ तथा बालिका वर्ग में सरिता राजभर प्रथम, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में क्रमशः चन्दीप कुमार, अमन गोड़, जितेन्द्र प्रथम तो बालिका वर्ग में अमृता, अमिता यादव, लकी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इसी क्रम में न्याय पंचायत नेवादा गोपालपुर में भी विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ तथा सफल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक अमरेश चन्द्र पाण्डेय, संजय सिंह, श्याम नारायन सिंह, अभिषेक सिंह, अजय, राजेश मिश्र, कन्हैया यादव, ओमप्रकाश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

मऊ :जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा आज तहसील मु0 बाद गोहना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा खसरा, खतौनी, विविध सम्बधी फाईलों को देखा गया तथा सम्बन्धित फाईलों में जो भी कमियां मिली उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में जो भी शिकायतें आती हैं उसका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। जिलाधिकारी द्वारा तहसील में बैठने व साईकिल स्टैण्ड आदि की व्यवस्था को पूर्ण कराने के निर्देश दिये, तथा तहसील परिसर की साफ-सफाई नियमित कराते रहने के भी निर्देश दिये।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल भवन, बैठक सभाकक्ष, नजारत, अनुभाग, संग्रह कार्यालय, भूलेख अभिलेखा सहित सम्बन्धित विभागों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि सभी कर्मचारियों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित करें तथा बायोमैट्रिक मशीन कार्यालय में जल्द से जल्द लगवा लें।

जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा ओ0डी0एफ0 ओलम्पिक कार्यक्रम ग्राम सुरहूरपुर, विकास खण्ड मु0 बाद गोहना में चौपाल लगायी गयी। उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान सुजीत राय द्वारा जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा प्राथमिक विद्यालय वलिपुर मु0बाद गोहना के बच्चियों द्वारा स्वच्छता पर गीत डांस प्रस्तुत किया गया। उक्त अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता 100 मी0 में प्रथम स्थान संजय चौहान तथा 200 मी0 में गरिमा कन्नौजियां, 400 मी0 दौड़ में सन्जना चौहान द्वारा प्रथम स्थान लाने पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अन्तर्गत बने शौचालय के बारे में बताते हुए कहा गया कि खुले में शौच करने से हमें अनेको प्रकार की बीमारिया होती हैं इसलिए खुले मेें शौच न करें। जिलाधिकारी द्वारा चैपाल में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा तथा शीतकालिन भ्रमण एवं ग्रामीणों के शिकायतों को सुना गया।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सर्व प्रथम सम्पर्क मार्ग की समीक्षा की गयी। जिसमें ग्रामीणों द्वारा सड़क एवं विद्युत आपूर्ति की स्थिति खराब होने की शिकायत की गयी। जिसपर जिलाधिकारी ने सम्पर्क मार्ग एवं विद्युत को जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि अध्यापकों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित करायें। उक्त अवसर पर सम्पर्क मार्ग, ग्रामीण विद्युतिकरण, शिक्षा, प्रधाममंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गाराण्टी योजना, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ शौचालय, चतुर्थ राज वित्त आयोग, चैदहवां वित्त आयोग, बाल पुष्टाहार, पशु चिकित्सा, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा मिशन, वृद्धा किसान पेंशन योजना, विधवा पेंशन, द्विव्यांग पेंशन सहित सभी विभागों द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की समीक्षा की गयी।
उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, क्षेत्राधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।

मऊ :‘‘सेल्फी विथ इज्जत घर‘‘ स्वच्छ भारत मिशन अभियान अब जन जागरूकता अभियान का रूप ले चुका है। जिसमें ओ0डी0एफ0 ओलम्पिक, गाँव के विजेता खिलाड़ी भी जुड़कर अपने शौचालय के साथ जनपद के वाररूम नं0 6306822095 पर सेल्फी भेजेगे। 6 जनवरी से जनपद में शुरू हुए ओ0डी0एफ0 ओलम्पिक खेलों में युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, जहाँ जनपद के मुखिया जिलाधिकारी, प्रकाश बिन्दु व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर ने कोपागंज, रतनपुरा पहुँच कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया साथ ही युवाओं को सन्देश दिया कि स्वच्छता के अभियान से जुड़कर गाँव में बने इज्जत घर महत्व के साथ स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जन समुदाय को प्रेरित करें। जिला प्रशासन व ओ0डी0एफ0 ओलम्पिक नोडल अतुल वत्स ने बातचित में बताया कि विजेता खिलाड़ी अपने गाँव के लिए नजीर का कार्य करेगें। सेल्फी विथ इज्जत घर अभियान में युवा खिलाड़ी जुड़कर अपनी सेल्फी भेजेगें, साथ ही गाँव के अन्य 100 लाभार्थी को सेल्फी विथ इज्जत घर अभियान में प्रेरित भी करेगें। जिससे शौचालय प्रयोग के प्रति लाभार्थी में स्वामित्व का भाव उत्पन्न रहे व स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) अभियान में जन भागीदारी भी सुनिश्चित हो।

ओ0डी0एफ0 ओलम्पिक कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड-रानीपुर के ग्राम-करजौली धर्मसीपुर फिल्ड पर ओ0डी0एफ0 ओलम्पिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जहाँ खण्ड विकास अधिकारी  रजनीश सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता शपथ खिलाड़ियों को दिलायी गयी। विकास खण्ड-मुहम्मदाबाद के ग्राम-मालवपुर में महिला खिलाड़ियों को जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खण्ड विकास अधिकारी रमेश यादव द्वारा ओ0डी0एफ0 ओलम्पिक कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। समस्त विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, अनामिका त्रिपाठी जिला कन्सटेण्ट, संकुल प्रभारी के कुशल मार्ग दर्शन से खिलाड़ियों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

मऊ :फसल ऋण मोचन योजनान्तर्गत नान एन0पी0ए0, एन0पी0ए0 तथा शिकायत सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव दिनांक 04 जनवरी 2019 द्वारा फसल ऋण मोचन योजना में अवशेष प्रकरणों के निस्तारण हेतु 07 जनवरी 2019 से 21 जनवरी 2019 तक जनपद के डी0एल0सी0 स्तर पर कृषकों की शिकायतों को प्राप्त कर अपलोड किये जाने हेतु हेल्प डेस्क का विन्डों खोला जा रहा है जो कृषि भवन मऊ में स्थित जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस पर समय 10 बजे से सांय 05 बजे तक कार्य करेगा। जिसमें तहसीलवार आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है जो किसान फसल ऋण मोचन योजना में लाभ नहीं प्राप्त कर पायें हैं वे किसान अपना ओवदन पत्र कार्यालय में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग में सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मऊ :ब्लाक परदहां के अन्तर्गत न्याय पंचायत सरवां के अन्तर्गत जूनीयर हाईस्कूल रणवीरपुर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ओ0डी0एफ0 ओलम्पिक खेल का उद्घाट मुख्य राजस्व अधिकारी हशंराज यादव द्वारा किया गया। बच्चो द्वारा स्वच्छता पर गांव में रैली निकाली गयी। खेल 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 की दौड, बालिबाल, लम्बि कुद, कबड्डी, कुश्ति आदि प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें 100 मी0 बालक दौड़ में मनीष साहनी, सरवां प्रथम, दिलीप सैनी, रणवीरपुर द्वितीय, अनील पाल, मुंगेसर तृतीय तथा बालिका प्रिया मौर्या, रकौली प्रथम, श्रुति, रकौली द्वितीय, नजराना, रणवीरपुर तृतीय एंव 200 मी0 में बालक दिलीप सैनी, प्रथम, उत्तम भारद्वाज, रणवीरपुर, द्वितीय, सिन्टू, रणवीरपुर तृतीय एवं 200 मी0 में बालिका सपना, रकौली प्रथम, प्रिती यादव, बभनीकोल, द्वितीय, नेहा साहनी, रणवीरपुर तृतीय, 400 मी0 दौड़ में बालक वर्ग अम्बूज, रणवीरपुर प्रथम, मनीष सरवां द्वितीय, दीपक सरवां तृतीय, 400 मी0 में बालिका गुडिया साहनी, रणवीरपुर प्रथम, राधना, रकौली द्वितीय, सोनी पाल, रणवीरपुर तृतीय, तथा लम्बी कूद में सत्येन्द्र साहनी, प्रथम, अभिषेक पाल द्वितीय, नन्दलाल यादव तृतीय तथा बालिबाल प्रतियोगिता में परशपुरा विजेता तथा उप विजेता रणवीरपुर, कुस्ती में 57 के0जी0 में राहुल यादव सरवां प्रथम, नन्दलाल यादव सरवां द्वितीय इसी क्रम में 61 के0जी0 भार में राहुल यादव सरवां प्रथम, अभिषेक सिंह द्वितीय तथा 65 के0जी0 भार में दीपक कुमार यादव मुंगेसर प्रथम, अभिषेक सिंह द्वितीय तथा 70 के0जी0 भार में सुजीत यादव सरवां प्रथम, मनोज यादव सरवां द्वितीय तथा कबड्डी प्रतियोगिता में रणवीरपुर प्रथम विजेता एवं उप विजेता रकौली को खण्ड विकास अधिकारी डा0 छोटेलाल तिवारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश सिंह, ग्राम विकास अधिकारी रामसुरत राम, अमरेश सिंह, सहेन्द्र सिंह सहा0 अध्यापक, राधेश्याम यादव सहायक विकास अधिकारी, घनश्याम यादव, विभा राय, हरेन्द्र राम, रामभरोस यादव, प्रवीण गुप्ता, मोती यादव, लल्लन राय, राजेश तिवारी ए0डी0ओ0 पंचायत कार्यक्रम के अन्त में सुनिल सिंह (चुन्नू) ने सभी आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

इंदारा स्टेशन पर आरपीएफ ने किया सुरक्षा सम्मेलन

कमलेश कुमार

अदरी (मऊ): इंदारा आरपीएफ ने मंगलवार को इंदारा रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट में सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी डीके राय ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे सुरक्षा बल की पहली प्राथमिकता है। महिलाओं की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
उन्होंने यात्री सुरक्षा एवं यात्री संबधी अपराधों पर विशेष ध्यान देते हुए यात्रियों को होने वाली असुविधा एवं क्षति के प्रति संवेदनशील रहने को कहा। सुरक्षा सम्मेलन में बल सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी वर्दी पहनते है और उसकी अपनी गरिमा होती है। उन्होने आरपीएफ को आने वाली नई चुनौतियों से अवगत कराते हुए उन्हें बल सदस्यों को सख्त आदेश देते हुए किसी भी गलत कार्य में लिप्त न होने का सख्त निर्देश दिया। बल सदस्यों को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने एवं खेल संबंधी गतिविधियों में शामिल रहेने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि यदि आप स्वस्थ एवं खुश रहेंगे तो अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक करेंगे। जवानों को दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना है। एक एक यात्री का सुरक्षित सफर हो इसका दायित्व उनके कंधे पर है। समय समय पर उन्हें सुरक्षा संबंधित जानकारियां भी दी जाती है। उन्होंने पदाधिकारियों व जवानों को बताया कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से करेंगे, तो रेलवे क्षेत्र में गलत कार्य करने वाले स्वतः जगह पकड़ लेंगे। यात्री सुरक्षित यात्रा कैसे करें, इस संबंध में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्हें डायल 182 के संबंध में भी जानकारी दें। उन्होंने आरपीएफ जवानों की समस्याओं को सुना और उसके निदान की बात कही। इस अवसर पर चौकी प्रभारी इंदारा सुधीर कुमार राय, रामकृपाल यादव, राजेश राय, एसपी भारती, अवध विहारी यादव, अवनीन्द्र राय, तैयब, मोहम्मद अली, रत्नाकर राय आदि उपस्थित थे।

मऊ :खसरा-रूबेला टीकारण की बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बच्चे के पैदा होते ही बीमारियां भी जन्म लेती है कुछ बीमारिंया ऐसी होती है जिन्हे जन्म के बाद खत्म किया जा सकता है पुराने समय में यह संभं नही था क्योकि लोगो को जानकारी नही रहती थी कि बच्चे को कौन से टीके कब और किस बीमारी से बचने के लिए लगाना चाहिए। बच्चों को टीका सारणी होती है जिसके अनुसार उन्हे टीका लगाया जाता है। जिनका समय पर लगना जरूरी है। क्योंकि इन टीकों का समय पर न लगने से बच्चें को खसरा, टाईफाईड, पोलियों और मरस जैसी खतरनाक बीमारियां होती सकती है। इसलिए समय-समय पर बच्चो को टीका अवश्य लगाना चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि खसरा रूबेला जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलया जा रहा है जिसके अन्तर्ग स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गाॅव-गाॅव में जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी स्कूलो के प्रधानचार्याें को जिस दिन टीकाकरण होना है उस दिन बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चि करे कोई भी बच्चा टीका लगने से छूटने न पाये। जिलाधिकारी द्वारा खसरा-रूबेरा टीकाकरण के कार्य मे प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा जल्द से जल्द टीकारकरण अभियान को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी सी0बी0एस0सी0 विद्यालयों के प्रधानार्चाें को सख्त निर्देश दिये कि जब स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों का टीकाकरण करण करने के लिए आती है तो टीकाकरण अवश्यक करायें ऐसा नही करने पर आपके खिलाफ कार्यवाही कर दी जायेगी। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि खसरा-रूबेला टीकाकरण से बच्चों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नही होता है आप सभी लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराये। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि खसरा-रूबेरा एक जानलेवा बीमारी है इससे इस भयानक बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य करायें। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण टीम को निर्देश दिये कि जिस दिन किसी स्कूल पर टीकाकरण का कार्यक्रम है अगर किसी कारण वश स्कूल बंद रहता है तो टीम किसी गांव या अन्य जगहो पर जाकर टीकाकरण कार्य करें।
उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अंकुर लाठर आई0ए0एस0, नगर पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी, डा0 साजीद अली सहित सभी मदरसों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

 

pnn24.in

Recent Posts

लाल सागर के ऊपर अमेरिकी लड़ाकू विमान अपनी ही ‘फ्रेंडली फायर’ में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, अमेरिका ने किया हुती के ठिकानों पर हमला

फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…

6 hours ago

असम पुलिस ने बाल विवाह के आरोप में बीती रात किया 416 लोगो को गिरफ्तार

आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…

7 hours ago

अरे गजब: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘महतारी वन्दन योजना’ के तहत सनी लियोन को मिल रहा हर महीने एक हज़ार रुपया

तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…

7 hours ago

फलस्तीन के अधिकारियों का दावा ‘गज़ा में युद्धविराम और बंधको की रिहाई के लिए वार्ता आखरी दौर में’

आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…

8 hours ago

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

1 day ago