मधुबन/मऊ :फतहपुर मंडाव ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ढिलई फ़िरोजपुर में मनरेगा व राज्य वित्त द्वारा ग्राम सभा के विकास हेतु आवंटित धन राशि के ब्यापक गोलमाल व बंदरबांट का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शासन प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग किया है।
ग्रामीणों द्वारा इस बाबत शासन प्रशासन को शिकायती पत्र देकर सरकारी राजस्व के गोलमाल व विकास कार्य मे अनदेखी का आरोप लगाया मगर घाक के तीनपात साबित हुआ। हमेशा शिकायती पत्रो को अनदेखी कर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। जिससे ग्रामीणों में ब्यापक रोष व असंतोष भरा हुआ हैं। ग्रामीण नसीम उस्मानी,तज्जु उस्मानी,कमाल,शमशाद,बाबर आदि ने आरोप लगाया है।कि ग्रामसभा में मनरेगा व राज्य बित्त के धनराशि में ब्यापक धांधली कर के प्रधान व ग्राम सचिव द्वारा सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है।आरोप है कि उत्तर मोहल्ला में उतराई ग्रामसभा के चकमार्ग को दिखा कर लाखो रुपया भुना लिया गया तथा खादय गढ्ढे को पाट कर मनरेगा से भुगतान करा लिया गया है।इसी क्रम में सरकारी नौकरी करने वालो को इंदिरा आवास भी दिया गया इतना ही नही हारून के चक्क से सादिक मास्टर के घर तक खड़ंजा रिपेयर के नाम से लाखों रुपया उतार लिया गया है जब कि वास्तव में उक्त चकमार्ग में एक भी ईँट नया नही लगा जिसको लेकर ग्रामीणों ने फिर एक बार शासन प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराते हुए उच्चस्तरीय जाच कि मांग किया है।
मऊ: स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय ओ0डी0एफ0 ओलम्पिक विकास खण्ड परदहां में ग्राम पंचायत रैकवारेडीह के प्राथमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित किया, जिसमें न्याय पंचायत सरवां, भींटी, ताजोपुर, अछार, भार, पिजड़ा, बकवल, रैनी के ग्रामीण खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का शुभारम्भ सुरेन्द्र बहादुर पुलिस अधीक्षक, आशुतोष द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी, अंकुर लाठर आई0ए0एस0 उपजिलाधिकारी सदर, अतुल वत्स आई0ए0एस0 उपलिजाधिकारी मु0बाद, विजयशंकर राय जिला विकास अधिकारी के द्वारा तिरंगा झण्डा फहराकर एवं मशाल प्रज्वलित कर किया गया। मार्च पास की सलामी पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गयी तथा खेल मैदान में खेलो का शुरुवात डा0 अंकूर लाठर आई0ए0एस0 उपजिलाधिकारी सदर एवं अतुल वत्स आई0ए0एस0 उपजिलाधिकारी मु0बाद ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया गया एवं खिलाड़ियों का परिचर प्राप्त किया। खेल कार्य क्रम में दौड़-100 मी0 बालक दौड़ आदित्य कुमार पाण्डेय रैकवारेडीह प्रथम्, 100 मी0 बालिका दौड़ में कु0 खुशी सरोज, 200 मी0 बालक दौड़ दिलीप सैनी रणवीरपुर प्रथम्, 200 मी0 बालिका दोैड़ कु0 खुशी सरोज, 400 मी0 बालक दौड़ विपुल यादव रैनी प्रथम, 400 मी0 बालिका दौड़ में कु0 खुशी सरोज, कुश्ती-65 कि0ग्रा0 भार में दिपक यादव मुगेंसर प्रथम्, 61 कि0ग्रा0 में प्रमोद यादव ताजोपुर प्रथम्, 57 कि0ग्रा0 में अखिलेश यादव ताजोपुर प्रथम्, 70 कि0ग्रा0 में सुजीत यादव सरवां प्रथम् वांलीबाल-रैकवारेडीह विजेता , पिजड़ा उपविजेता रहें। कबड्डी- बालक वर्ग में भार विजेता, पिजड़ा उपविजेता, बालिका वर्ग में पिजडा विजेता कुशमौर उपविजेता। गोलाफेंक-आदित्य कुमार पाण्डेय रैकवारेडीह प्रथम लम्बी कूद- बालक वर्ग में अभिषेक कुमार मानपुर प्रथम् बालिका वर्ग में कु0खुशी सरोज पिजड़ा विजयी हुए। कार्यक्रम में एस0पी0 सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी, कृष्ण मोहन पाठक जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0दल अधिकारी, गोविन्द राय जिला व्यायाम प्रशिक्षक, रमेश यादव खण्ड विकास अधिकारी मु0बाद रजनीश कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी रानीपुर, उपस्थित रहें। कार्यक्रम का आयोजन छोटेलाल तिवारी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रुप से सहयोगी कर्मचारी राजेश तिवारी प्र0स0वि0अ0(पं0), राजेश कुमार बरिष्ठ सहायक, राघवेन्द्र प्रताप सिंह ग्रा0वि0अ0, संतोष गुप्ता लेखा सहायक, कुवार राहुल सिंह ग्रा0वि0अ0, अमरेश कुमार सिंह ग्रा0वि0अ0 प्रदीप कुमार ग्रा0पं0अ0, गोपाल पाण्डेय ब्लाक शोे-कोआर्डिनेटर सहित अन्य कर्मचारी ने अहम भूमिका निभायी। कार्यक्रम सभी ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी तथा सम्मानित सभी ग्राम प्रधानगण के सहयोग से पूर्ण किया गया। डा0 छोटेलाल तिवारी खण्ड विकास अधिकारी, अनामिका त्रिपाठी जिला कन्सलटेण्ट स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, कार्यालय सहायक एवं ग्राम प्रधानगण द्वारा प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया। सहेन्द्र सिंह एबीआरसी, रामसूरत राम ग्रा0वि0अ0 एवं अन्य आठ एबीआरसी द्वारा निर्णायक की भूमिका निभायी गयी। ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह रैकवारेडीह द्वारा स्थानीय व्यवस्था किया गया।
मऊ : उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं उत्पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाऊसों में संबंधित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला सुनवाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त क्रम में माह जनवरी के तृतीय बुधवार दिनांक 16-01-2019 को पूर्वान्ह् 11:00 बजे महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक की जानी है।
उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि जनपद मऊ में जनसुनवाई/समीक्षा बैठक हेतु श्रीमती शशि मौर्या, मा0 सदस्य, राज्य महिला आयोग, नामित है। श्रीमती शशि मौर्या, सदस्य, राज्य महिला आयोग द्वारा माह जनवरी दिनांक 16-01-2019 दिन बुधवार पूर्वान्ह् 11:00 बजे से निरीक्षण भवन/गेस्ट हाऊस, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, जनपद मऊ में जनसुनवाई/समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।
घोसी /मऊ भारतीय जनता पार्टी मऊ के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय समिति के सदस्य सुनील कुमार गुप्त को गोरखपुर महानगर का प्रभारी बनाये जाने पर घोसी मण्डल ईकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष प्रकट किया है तथा इसके लिए प्रदेश नेतृत्व को आभार प्रकट किया है ।
सोमवार को स्थानीय पकड़ी रोड स्थित भाजपा नेता नागेन्द्र सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं ने एक बैठक कर सुनील कुमार गुप्त को गोरखपुर महानगर का प्रभारी बनाये जाने पर उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर सुनील कुमार गुप्त ने कहाकि कार्यकर्ता पार्टी का रीढ़ होता है । कहाकि भारत में अगर किसी राजनीतिक दल के अंदर लोकतंत्र है तो वो भारतीय जनता पार्टी में है जहां कार्यकर्ताओ का सम्मान सुरक्षित है । कहाकि मिशन 2019 लोक सभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे । उत्तर प्रदेश में सपा बसपा गठबंधन पर उन्होनें कहाकि लोक सभा चुनाव में महागठबंधन का कोई प्रभाव नहीं होगा । बैठक में भाजपा नेता फिरोज खान तलवार को अल्पसंख्यक मोर्चा का क्षेत्रीय उपाध्याय मनोनीत किये जाने पर उनका भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । स्वागत करने वालों में प्रमुख रुप से डाक्टर नागेन्द्र सिंह , नरेन्द्र चौहान , कंवलगिरी , भानुप्रताप सिंह , सूर्यकांत पाठक , महेंद्र राय , प्रेमचन्द वर्मा , विद्यासागर शर्मा , सरोज सिंह , सुबाष शर्मा , कुबेर गिरी , रामसूरत चौहान , हरेंद्र राजभर , राजन निषाद आदि उपस्थित रहे ।
घोसी /मऊ घोसी नगर के रेलवे स्टेशन घोसी के समीप सोमवार की सुबह नेशनल हाईवे पर ट्रक की जद में आने से एक वृद्ध गंभीर रुप से जख्मी हो गये । जिन्हें ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र घोसी में भर्ती कराया गया । जहां पर चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया । जिला अस्पताल ईलाज हेतु लें जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी ।
घोसी नगर के इस्लामपूरा परती निवासी 60वर्षीय कलीमुल्लाह पुत्र मसीउद्दिन सोमवार की सुबह रेलवे स्टेशन स्थित एक चाय के दुकान से चाय पीकर साढ़े नौ बजे के आस पास घर जा रहे थे कि मऊ की तरफ से दोहरीघाट की ओर आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया । जिसमें वें गंभीर रुप से जख्मी हो गये । जिन्हें लोगों ने प्रठमिल ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी में भर्ती कराया गया । जहां पर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया । जिलाअस्पताल ईलाज हेतु लें जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी । इस सम्बंध में मृतक के भांजे मोहम्मद शोहैब पुत्र अबुल हसन ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय का गुहार लगाया है । उधर घोसी कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है ।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…