Categories: MauUP

बी पी एस पब्लिक स्कूल का दशम् वार्षिकोत्सव सामारोह मनाया गया

मुकेश यादव

मधुबन (मऊ): मधुबन तहसील क्षेत्र के पांती रोड स्थित बी पी एस पब्लिक स्कूल का दशम् वार्षिकोत्सव सामारोह मनीष सिंह समाजवादी युवजन सभा के महासचिव मनीष सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार सिंह अनजान व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामजन्म सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए अतुल कुमार सिंह अनजान ने कहा कि आज के दौर में जब शिक्षा प्रणाली एवं ब्यवस्था बाजारीकरण के क्रूर दौर से गुजर रही है।

ऐसे समय शिक्षा पर केन्द्र एवं राज्य सरकारों को जी.डी.पी का 10 प्रतिशत ब्यय किया जाना चाहिए । बड़े पैमाने पर मेडिकल शिक्षा दिए जाने पर जोर देना होगा क्योंकि भारत में नाना प्रकार का रोग तेजी से डेरा डाल रहा है। संविधान बचाना और खेती किसान बचाना भी हमारा लक्ष्य होना चाहिए। वही रामजन्म सिंह ने विद्यालय की गुणवत्ता परक शिक्षा को देखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थीयो को बीस हजार रूपये देते हुए इसे अनवरत जारी रखने की बात कहीं ।कार्यक्रम को चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया,समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव रमेश दुबे, मुसाफिर प्रसाद यादव ने विद्यालय की गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर प्रकाश डाला।

हम जिसका ख्वाब सजाए हैं वो सुर्ख़ सबेरा आयेगा गीत के माध्यम से शायर सलमान घोसवी व डा. बसर ने पूरे वातावरण को तालियों से गुजने पर मजबूर कर दिया ।विद्यालय की मेनिका चौहान, गीता ने सरस्वती बंदना की मनमोहन प्रस्तुति की। दिन है आजादी वाला गीत से सुप्रिया मौर्य ने खूब वाहवाही बटोरी। वही प्रिया व सुप्रिया ने नारी की इज्जत गीत के माध्यम से नारी समाज पर हो रहे अत्याचार पर जमकर प्रहार किया। बी पी एस उपवन के फूल है हमे खुश्बू फैलाना है गीत सुनाकर विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर गुफरान अहमद, शेख हिसामुद्दीन, मनोज सिंह,डा नासिर अहमद, अजय गुप्त आदि लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर में हालात हुवे एक बार फिर तनावपूर्ण, गृह मंत्रालय ने जारी किया सख्त निर्देश

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…

46 mins ago

झारखण्ड चुनाव में कांग्रेस का एलान ‘हमारी सरकार बनी तो हर गरीब को 450 रूपये का मिलेगा गैस सिलेंडर’

मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…

52 mins ago

सुखबीर सिंह बादल ने दिया शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

निलोफर बानो डेस्क: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की वर्किंग…

1 hour ago