Categories: MauUP

परिवार परामर्श केंद्र में 11 मामलें आए, दो का हुआ निस्तारण

संजय ठाकुर

मऊ। परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित महिला थाना में हुई। इसमें कुल 11 पारिवारिक मामले आए, जिसमें परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से दो मामलों का निस्तारण हुआ। शेष पत्रावलियों में बैठक की अगली तिथि तीन फरवरी 2019 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजेे जाने का निर्देश दिया गया।

परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से पुष्पा और रामबचन के मामलें में पक्षकारों की सहमति से समझौता करा दिया गया। वही फरजाना और अब्दुल रहीम के मामले में पीडिता के लगातार अनुपस्थित रहने के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई। इस दौरान  रूकमणि देवी और रविशंकर , मीना और संजीत, निशा और रामचरन के मामले में पक्षकारो ने सुलह के लिए समय की मांग किया। वही रोहित पांडेय और विवेक पांडेय,सरिता और सोनू,फैज अहमद और शकीला खातून के मामले में एक- एक पक्षकार उपस्थित हुआ।

मुहम्मद इरशाद और गुलशन आरा, अमिना और शाजिद, सुजीत चौहान और सीमा चौहान के मामलें में कोई उपस्थित नहीं हुआ। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि तीन फरवरी 2019 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दियाण गया। इस दौरान परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यगण सर्वेश दूबे, इब्राहिम सेवक,   विनोद कुमार सिंह,  मौलवी अरशद, डा.एम ए खान, रत्नेश पांडेय, दीवान चंदा सिंह, आरक्षी प्रियंका सिंह ने अपना योगदान दिया। बैठक में काफी संख्या में पक्षकार और उनके परिजन उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

17 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

17 hours ago