संजय ठाकुर
मऊ, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ ब्लॉकों पर शिविर लगाकर बनाये जायेंगे| मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस. पी. सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना की बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी से 1 फ़रवरी तक जनपद के विभिन्न जगहों पर शिविर लगाये जायेंगे| इन शिविरों में जिन लोगों के पास आयुष्मान का कार्ड है वे अपना मूल आधार या जिन्हें प्रधानमंत्री का आयुष्मान पत्र मिला हो उसकी एक प्रति लेकर शिविरों पर पहुचें और आयुष्मान भारत के अंतर्गत मिलने वाली निःशुल्क इलाज़ की योजना का लाभ उठाएं
इन स्थानों पर बनेगे आयुष्मान भारत के गोल्डेन कार्ड
22 जनवरी को परदहा
23 जनवरी को घोसी
24 जनवरी को दोहरीघाट
25 जनवरी को कोपागंज
28 जनवरी को मऊ नाथ भंजन (जिला महिला अस्पताल )
29 जनवरी को बढराव
30 जनवरी को मुह्म्दाबाद गोहना
31 जनवरी को रतनपुरा
01 फ़रवरी को फतेपुर मडराव
इस अवसर पर डिस्ट्रिक इम्पीलीमेंटेनेंस यूनिट आयुष्मान भारत के सदस्य डॉ. पी. एन. दूबे, सुजीत सिंह एवम् आशीष कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे|
क्या है आयुष्मान भारत..?
आयुष्मान भारत के कार्डधारियों को पांच लाख रुपये तक के इलाज़ सरकार खर्च करती है| इसमे मरीज का संपूर्ण इलाज़ निःशुल्क होता है| इसकी सुविधा मऊ के सदर अस्पताल समेत तीन अन्य बड़े प्राइवेट अस्पतालों को दिया जा रहा है| जहां से कार्डधारी अपना इलाज़ निःशुल्क करा सकता है|
23 सितम्बर 2018 से शुरू हुई इस योजना में अब तक पूरे जिले से लगभग 170 पंजीकृत हो चुके हैं तथा उनमे से 73 लाभार्थी जिला अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में लाभ प्राप्त कर चुके हैं|
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…