Categories: MauUP

कुष्ठ रोग नहीं है लाइलाज, हाथ मिलाएं-कुष्ठ मिटायें, 13 फरवरी तक चलाया जायेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान

आसिफ रिज़वी

मऊ. 30 जनवरी 2019 – कुष्ठ रोगियों के सेवाभाव हेतु एवं लोगों को कुष्ठ रोग से छुटकारा दिलाने हेतु आजमगढ़ सहित बलिया और मऊ जिले में संकल्प लिया गया। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर यह अभियान शुरू किया गया, क्योंकि महात्मा गाँधी ने कुष्ठ रोगियों के प्रति निस्वार्थ मदद की थी।

मऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चन्द्र सिंह के की अध्यक्षता में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एंटीलेप्रसी डे के रूप में मनाया गया। यह अभियान 30 जनवरी से 13फ़रवरी तक चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों को स्पर्श करने से कुष्ठ रोग नहीं होता है। कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं करना चाहिए तथा उनके साथ समान व्यवहार करना चाहिए। इसी क्रम में जिलाधिकारी मऊ की घोषणा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा शपथ पढ़ के सुनाई गई।

डॉ. एन. एन. वर्मा, जिला कुष्ठ अधिकारी, बलिया ने बताया कि अभियान में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनमानस को यह बताया जायेगा कि कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है और कुष्ठ रोग का पूर्णतः उपचार सम्भव है। वहीं कुष्ठ रोग के इलाज में देरी से विकलांगता हो सकती है। लोगों को बताया जायेगा कि कुष्ठ रोग से डरे नहीं, कुष्ठ रोगियों के साथ सामान्य रोगियों की तरह व्यव्हार करें। वहीं कुष्ठ रोगी के साथ उठना, बैठना, खाना-पीना एवं सहज व्यव्हार करें।

वहीँ घोषणा में कहा गया कि सभी जनपद के जिम्मेदार नागरिक है और प्रशासन या घोषणा करता है कि अपने जिले को कुष्ठ से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, प्रभावित लोगों से भेदभाव नहीं करेंगे और किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावी कार्रवाई के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे। इसके अलावा सभी ग्राम सभाओं एवं नगरीय व ब्लाकों में ग्राम प्रधानों द्वारा शपथ पढ़कर कुष्ठ जागरूकता अभियान संबंधी जानकारी दी गई।

डॉ. एच. एस. राय, जिला कुष्ठ अधिकारी, मऊ ने बताया कि पिछले सत्र में 177 कुष्ठ रोगियों की पहचान की गई और उनका इलाज़ जिला अस्पताल व सामुदायिक व् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यमों से किया जा रहा है। इस मौके पर दो चिन्हित कुष्ठ रोगियों को एमसीआर चप्पल, अप्लायंसेज एवं सेल्फ केयर किट सीएमओ द्वारा दी गयी। इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. एच एस राय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएन रॉय, जिला कुष्ठ परामर्शदाता एवं जिला कुष्ठ नाभिक सदस्य उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

29 mins ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

34 mins ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

21 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

24 hours ago