Categories: UP

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर फिर साधा निशाना कहा, उनके लिए परिवार ही पार्टी

अंजनी राय

नई दिल्ली.टेलीकान्‍फ्रेंसिंग के जरिये महाराष्‍ट्र बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पीएम ने एक बार फिर दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से लोकतांत्रिक पार्टी है। दूसरी पार्टियां पारिवारिक पार्टी हैं पर भाजपा में कार्यकर्ता ही हमारा परिवार है। आप सबको पता है कि कांग्रेस कल्चर क्या है। हम जानते हैं कि कांगेस का मतलब ही बुराई है, अगर हमारे अंदर बुराई है तो मतलब हम भी कांग्रेस हैं। वह पार्टी सिर्फ एक परिवार का सम्‍मान और अपने सदस्यों का बहुत अपमान करती है। आपातकाल का विरोध करने में हमारे कार्यकर्ता सबसे आगे रहे हैं। हमारा विरोध कांग्रेस की संस्कृति से है। ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वहां की सरकार ने लोकतांत्रिक तरीकों से चुनाव नहीं होने दिए।

वे तानाशाही के रास्ते पर चलते रहे लेकिन हम लोकशाही के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमेशा उसी रास्ते पर चलते रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था कि एक पुर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश में माओवाद हावी हो रहा है और आज आप सही कह रहे हैं आज माओवाद का प्रभाव कम हुआ है और विकासवाद बढ़ रहा है। माओवादी हिंसा करके लोगों को विकास से दूर रखते हैं। हमने न उन्हें डराया है बल्कि विकास भी किया है। मैं इसके लिए अपने सुरक्षाबलों को नमन करते हैं। उनके साहसिक करनामों की वजह से ही हमारी सरकार माओवादी हिंसा का प्रभाव कम कर पाए हैं। माओवाद प्रभावित जिलों मे हमने काफी विकासकार्य किए हैं।

हमने आज जनता के लिए इज ऑफ लिविग को बढ़ाया है। आज हमने अधिकांश प्रक्रिया ऑनलाइन कर दिया है। आज आप को ट्रेवल करने के दौरान अपने आई डी साथ ढोने की जरूरत नहीं बस डिजिटल रूप में दिखाना होता है। हमने सर्टिफिकेट्स अटैस्ट करवाने वाला सिस्टम खतम कर दिया है बस सेल्फ अटैस्ट करके काम चल सकता है। सारे जरूरी काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं। पासपोर्ट बनवाना अब बहुत आसान हो गया हे। आज गावों में ढाई लाख से ज्यादा सीएससी काम कर रहे हैं। हम भीम एप लाए जिससे कि डिजिटली पैसों का लेनदेन आसान हुआ। कई सरकारी नौकरियों से हमने इंटरव्यू का सिस्टम खत्म कर योग्यता के आधार पर नौकरियां देने का प्रावधान|

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 mins ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

13 mins ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

19 mins ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

18 hours ago