अनुपम राज
नई दिल्ली: खबर थोडा अलग लग सकती है। मगर सत्यता यही है कि जिस अधिकारी ने मंत्री के ओएसडी को हटाने की मांग किया था उसका ही आज स्थानांतरण कर दिया गया है। प्राप्त सुचना के अनुसार स्थानांतरित अधिकारी को अभी कोई पद नही मिला है। बताते चले कि प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के ओएसडी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने वाले रेलवे बोर्ड के सचिव रजनेश सहाय का तबादला हो गया है और अभी उन्हें कोई नई जिम्मेदारी नहीं दी गई है।
उक्त बात की जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दिया। बताया गया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को सहाय के तबादले को मंजूरी दे दी। भारतीय रेल लेखा सेवा आईआरएएस के अधिकारी सहाय की अगली तैनाती का फैसला अभी लंबित है। अधिकारियों के अनुसार उनको नई जिम्मेदारी देने का आदेश जल्द जारी किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि रेलवे बोर्ड के सचिव रंजनेश सहाय ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को पत्र लिखकर भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा के 2005 बैच के अधिकारी संजीव कुमार को ‘शासकीय शिष्टाचार और दुराचार’ के लिए तुरंत हटाने के लिए कहा था। इसके एक महीने के भीतर ही उनका तबादला हो गया।
केंद्रीय मंत्री सिंह के ओएसडी ने रेलवे की एक पत्रिका में लिखे लेख में रेल मंत्री पीयूष गोयल के कामकाज पर उंगली उठाई थी और वरिष्ठ अधिकारियों की बुद्धिमत्ता पर भी सवाल किए थे। अधिकारी ने बताया कि 1985 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी सुशांत कुमार मिश्रा को रेलवे बोर्ड का नया सचिव बनाया गया है।
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…