Categories: National

विपक्षी के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने की एजेंसियों को छुट दिया जाता है – मनीष तिवारी

आफताब फारुकी

नई दिल्ली : केंदीय मंत्री के ब्लाग लिखने पर कांग्रेस एक बार फिर सत्तारूढ़ दल पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 56 महीनों से विपक्ष लगातार इस बात का प्रमाण दे रहा है कि  कैसे केंद्र सरकार विपक्षियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि इस बात की पुष्टि खुद बिना मंत्रालय के मंत्री अरुण जेटली ने की है।

उन्होंने कहा कि ये सामान्य बात नहीं है कि कोई केंद्रीय मंत्री ब्लॉग लिख कर सरेआम जांच एजेंसी पर सवाल उठाए। अब जब सूटबूट वाले एजेंसियों के चपेट में आए हैं तो उनके बचाव में सरकार में उनके लोग ‘इन्वेस्टिगेटिव अडवेंचरिज्म’ की बात कह रहे हैं। सरकार द्वारा इन्हीं एजेंसियों को खुली छूट दी जाती है जब वो विपक्षी नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करते हैं। मनीष तिवारी ने कहा कि दस्तावेज के मुताबिक अरविंद गोयल नाम के शख्स पर आरोप है कि उसने 200 एकड़ शहरी जमीन, 20 फर्जी कंपनियों द्वारा खरीदी। 56 लेनदेन किए गए। इसमें सरकार को स्टाम्प ड्यूटी का बड़ा नुकसान हुआ।

बताते चले कि 28 जुलाई 2017 को कृषि राज्य मंत्री रनवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख कर जांच की मांग की। 13 अक्टूबर 2017 को यूपी सरकार के एक प्रिंसिपल सेक्रेटरी फूड सिक्यूरिटी ने भी विभिन्न एजेंसियों से जांच की मांग की। 1 दिसम्बर 2017 को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने SIT जांच के आदेश दिए। 6 दिसम्बर 2017 को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव ने प्रमुख सचिव स्टाम्प को जांच बन्द करने के लिए लिखा, कहा गया कि जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है और आरोपी को मानसिक परेशानी हो रही है।

इस प्रकरण पर मनीष तिवारी ने कहा कि हमारा सवाल है कि आरोपी के मानसिक तनाव के कारण जांच बन्द करने का क्या मतलब है? क्या जांच इसलिए बन्द हुई क्योंकि गोयल सीबीडीटी के मुखिया सुशील चंद्रा के संबंधी हैं? प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री जवाब दें कि क्या ये कदम सरकार के कालाधन खत्म करने के दावे के अनुकूल है? सरकार इसके जरिए संदेश क्या देना चाहती है? इस पूरे मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई देश के सामने आ सके।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

14 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

15 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

15 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago