Categories: National

विपक्षी के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने की एजेंसियों को छुट दिया जाता है – मनीष तिवारी

आफताब फारुकी

नई दिल्ली : केंदीय मंत्री के ब्लाग लिखने पर कांग्रेस एक बार फिर सत्तारूढ़ दल पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 56 महीनों से विपक्ष लगातार इस बात का प्रमाण दे रहा है कि  कैसे केंद्र सरकार विपक्षियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि इस बात की पुष्टि खुद बिना मंत्रालय के मंत्री अरुण जेटली ने की है।

उन्होंने कहा कि ये सामान्य बात नहीं है कि कोई केंद्रीय मंत्री ब्लॉग लिख कर सरेआम जांच एजेंसी पर सवाल उठाए। अब जब सूटबूट वाले एजेंसियों के चपेट में आए हैं तो उनके बचाव में सरकार में उनके लोग ‘इन्वेस्टिगेटिव अडवेंचरिज्म’ की बात कह रहे हैं। सरकार द्वारा इन्हीं एजेंसियों को खुली छूट दी जाती है जब वो विपक्षी नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करते हैं। मनीष तिवारी ने कहा कि दस्तावेज के मुताबिक अरविंद गोयल नाम के शख्स पर आरोप है कि उसने 200 एकड़ शहरी जमीन, 20 फर्जी कंपनियों द्वारा खरीदी। 56 लेनदेन किए गए। इसमें सरकार को स्टाम्प ड्यूटी का बड़ा नुकसान हुआ।

बताते चले कि 28 जुलाई 2017 को कृषि राज्य मंत्री रनवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख कर जांच की मांग की। 13 अक्टूबर 2017 को यूपी सरकार के एक प्रिंसिपल सेक्रेटरी फूड सिक्यूरिटी ने भी विभिन्न एजेंसियों से जांच की मांग की। 1 दिसम्बर 2017 को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने SIT जांच के आदेश दिए। 6 दिसम्बर 2017 को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव ने प्रमुख सचिव स्टाम्प को जांच बन्द करने के लिए लिखा, कहा गया कि जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है और आरोपी को मानसिक परेशानी हो रही है।

इस प्रकरण पर मनीष तिवारी ने कहा कि हमारा सवाल है कि आरोपी के मानसिक तनाव के कारण जांच बन्द करने का क्या मतलब है? क्या जांच इसलिए बन्द हुई क्योंकि गोयल सीबीडीटी के मुखिया सुशील चंद्रा के संबंधी हैं? प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री जवाब दें कि क्या ये कदम सरकार के कालाधन खत्म करने के दावे के अनुकूल है? सरकार इसके जरिए संदेश क्या देना चाहती है? इस पूरे मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई देश के सामने आ सके।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

16 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

17 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

17 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

17 hours ago