आदिल अहमद
नई दिल्ली. राफेल लड़ाकू विमान सौदे मामले में अब बात प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आगे बढ़कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक पहुंच गई है। कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष ने राष्ट्रपतति को चिट्टी लिखकर गोवा के बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को सुरक्षा देने की मांग की है। कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे एक पत्र में कहा है कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार से संबंधित प्रमुख फाइलों के कारण बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की जान खतरे में है। चोडनकर ने पूर्व रक्षामंत्री की फूल-प्रूफ सुरक्षा की मांग की है।
ज्ञातव्य हो कि गोवा कांग्रेस ने एक विवादास्पद ऑडियो क्लिप के संबंध में एफआईआर दर्ज कराने में विलंब पर भी सवाल उठाए हैं। इसी ऑडियो में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे को किसी से फोन पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पर्रिकर ने राफेल सौदे से संबंधित फाइलें अपने बेडरूम में छिपा रखी हैं। राणे ने बुधवार को कहा कि ऑडियो क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने पर्रिकर व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से अनुरोध किया कि मामले की जांच कराई जाए। चोडनकर ने कोविंद को लिखे पत्र में कहा, “कांग्रेस को चिंता है कि वे लोग फाइलें हासिल करने के लिए पर्रिकर पर हमला कर सकते हैं, जो चाहते हैं कि राफेल सौदे के वास्तविक विवरण सार्वजनिक न हों, क्योंकि इन विवरणों के सामने आने से सौदे में भ्रष्टाचार साबित हो जाएगा।”
पत्र में कहा गया, “मैं अनुरोध करता हूं कि मनोहर पर्रिकर को सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मुहैया कराई जाए और मौजूदा सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है, ताकि वह सभी संभावित खतरों से पर्याप्त रूप से सुरक्षित हो सकें और निर्भय होकर निष्पक्ष तरीके से देश के सामने फाइलों का खुलासा कर सकें।” कांग्रेस ने कहा कि राफेल से जुड़ीं प्रमुख फाइलों को नष्ट किए जाने का भी खतरा है।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…