Categories: National

नहीं मानी भाजपा तो लडवा दूंगा सभी 80 सीट पर अपने प्रत्याशी – ओमप्रकाश राजभर

आफताब फारुकी

नई दिल्ली: बिहार ने एनडीए के घटकदलों द्वारा आपसी खीचातानी के बाद भाजपा का झुकना शायद भाजपा को अन्य राज्यों में महंगा पड़ रहा है। एक तरफ जहा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में खुद को व्यस्त रखने वाली भारतीय जनता पार्टी अपना दल की अनुप्रिया पटेल के नाराज़गी को झेल रही है। वही दूसरी तरफ सरकार के लिये सरदर्द बने उत्तर प्रदेश कबिने के मंत्री और हमेशा भाजपा पर हमलावर रहने वाले ओमप्रकाश राजभर ने अलग बिगुल फुक दिया है। एस बार यूपी की राह भाजपा के लिये वैसे भी उतनी आसान होती नहीं दिख रही है। बसपा-सपा गठबंधन के बाद बीजेपी के सामने एक और सिरदर्दी है। इसी दौरान योगी सरकार में मंत्री और एनडीए में सहयोगी पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर द्वारा बगावत के लिये फुके जाने वाले सुर ने भाजपा को सरदर्द तो ज़रूर दे रखा है।

बीजेपी के खिलाफ बगावत तेज करते हुवे इस बार ओमप्रकाश राजभर ने धमकी तक दे डाली है और इसके लिये डेडलाइन तक जारी कर दिया है। यूपी की सियासत में बीजेपी के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अगर मोदी सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती है तो वह सूबे की 80 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेंगे।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा ने पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण में वर्गों को लागू करने का वादा किया था। चुनाव में 80 दिन रह गए हैं, आप कब करेंगे।? अगर आप अपना वादा पूरा नहीं करते, तो हम सभी 80 सीटों पर लड़ेंगे, और हम 25 फरवरी को प्रत्याशियों की सूची जारी कर देंगे।

ओपी राजभर ने बीते दिनों कहा था कि उन्होंने भाजपा को 100 दिनों का समय दिया है, ताकि वह फैसला कर सके कि उसे मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ना है या नहीं। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें दिए गए समय के भीतर कोई जवाब नहीं मिलता है तो उनकी पार्टी सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘हम लोग भाजपा के साथ हैं। अगर भाजपा हमें साथ रखना चाहती है तो हम उनके साथ रहेंगे। अगर वे हाथ नहीं रखना चाहते तो हम उन्हें पहले ही 100 दिन दे चुके हैं। 100 दिनों में जवाब नहीं मिला तो हम सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

2 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

3 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

3 hours ago