फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। जिले के तराई इलाकों में सर्दी अपना कहर लगातार बरपाती जा रही है मनुष्य क्या पशु पंक्षी भी हाड़ कपाने वाली सर्दी से परेशान हो चुका है और इस कपकपाने वाली सर्दी से शासन हो या फिर प्रशासन सभी अलर्ट हो चुका है और जनमानस की समस्या को देखते हुए ही जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक पूनम ने रातों में मय अमराह के शहर में घूमकर बेबस और मजबूर लोगों को गरम कपड़े और कंबल बाटे साथ ही रैन बसेरों यथास्थिति भी जानी , स्थिति खराब होने पर जिम्मेदारों को कड़ी फटकर भी लगायी और पूरे जिले में सभी नगर पालिकों को आदेश भी दिया कि नगर में हर चौराहों पर अलाव की व्यवस्था और नगर में जगह जगह हर सुविधा सहित रैन बसेरा को बनाने के सख्त निर्देश भी दिये,जिससे की आमजन को राहत महसूस हो सके ।परंतु उनके दिशा निर्देशो को दरकिनार रखते हुए पलिया नगर पालिका प्रशासन अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है और नगर में रैन बसेरा तो दूर अलाव की भी व्यवस्था कहीं नजर नहीं आ रही है।
परंतु फिर भी पालिका प्रशासन अपनी लापरवाही के चलते कभी कभी ही अलाव की व्यवस्था करता है और न जाने कितने चौराहें हैं जहां अभी तक अलाव ही नहीं जलाये गये और रैन बसेरों की बात करें तो नगर में एकमात्र रैनबसेरा स्टेशन रोड पर बनाया गया है जो शायद ही कभी खुला हो और सुविधाओं की बात करें तो वहां पर केवल खाना पूर्ति ही की गयी है ।जब रैनबसेरों के पास मौजूद लोगों से बात की गयी तो उन्होने बताया कि रैन बसेरा खुलता ही नहीं हैं तो आमजन को राहत कहां से मिल सके। अब सवाल यह उठता है कि नगर पालिका में नगर वासियों की राहत के लिये जो बजट आता है तो वो कहां जाता हैं यह सोचनीय विषय है और एक सवाल यह भी है कि वैसे भी पलिया नगर पालिका भ्रष्टाचार से लिप्त रही हैं और वहां के बाबुओं पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगते आये हैं अब देखना यह है कि आला अधिकारी पालिका प्रशासन पर इस लापरवाही के लिये क्या कार्यवाही करता है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…