Categories: Religion

धूमधाम से मनाया गया सिक्खों के  श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 352वां प्रकाश पर्व

फारुख हुसैन

पलिया कलां-खीरी. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 352वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा से कीर्तन यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरी। इस दौरान गुरुद्वारे में जहां लंगर का आयोजन किया गया वहीं जगह-जगह टी-स्टॉल लगाए गए। कीर्तन यात्रा में तलवारबाजी ने लोगों में उत्साह ला दिया। सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह भारी पुलिस बल तैनात रहा।

आपको बता दे कि यह श्री गुरुगोविंद सिंह जी के 352वें प्रकाश पर्व को लेकर कई दिन पूर्व से ही तैयारियां शुरू हो गई थीं। जिसमें जगह जगह रास्तों को सजाया जा रहा था और साथ ही गुरूद्वारा भी अपनी अलग एक पहचान करवा रहा था । वहीं जगह-जगह लोगों द्वारा टी-स्टाल भी लगाए जा रहे थे।इसके अलावा पलिया में आल इंडिया सिख फेडरेशन की ओर से कुछ दिनों पहले से ही आते-जाते राहगीरों को चाय व काफी पिलाकर ठंड से निजात दिला रहे थे। वहीं गुरुद्वारे में भी धूमधाम से तैयारियां की जा रही थीं। जिसमें शुक्रवार की दोपहर से कीर्तन मयी यात्रा का शुभारंभ हुआ। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से यात्रा निकाली गई।

आगे-आगे पंच प्यारे चल रहे थे। इसके बाद श्री गुरुग्रंथ साहिब विराजमान थे।जिसमें आल इंडिया सिख फेडरेशन की ओर से पलिया की संगत झाड़ू पोछा लगाते  और फूलों की बरखा बरखा करते चल रहे थे और साथ ही कुछ कारसेवक श्री गुरुग्रंथ साहिब (संजीव गुरू) को पंखा झल रहे थे। पीछे-पीछे हजारों की तादाद में श्रद्धालू जयकारे करते चल रहे थे।जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भी चल रहे थे । वहीं सिख समुदाय के लोगों द्वारा तलवारबाजी के जरिए भी प्रस्तुत किए जा रहे युद्ध के दृश्य न केवल शामिल श्रद्धालुओं बल्कि राह चलते लोगों को उत्साहित कर रहे थे। पलिया कलां के गुरुद्वारे से निकली यह कीर्तन मयी यात्रा गुरूद्वारा से चौकी चौराहा,धुदवा चौराहा,व अन्य चौराहों सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली गयी। लगाए गए स्टालों पर कारसेवकों ने श्रद्धालुओं का चाय पिलाई। इससे पहले गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब पाठ व शबद-कीर्तन का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने श्री गुरु गोविंद जी की जीवने पर प्रकाश डाला और सभी से उनके दिखाए मार्ग पर चलने की अपील भी की।

शांतिपूर्वक तरीके से जुलूस निकाला गया 

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निकाली गई कीर्तन यात्रा ने नगर में एक आदर्श मिशाल भी पेश की।जिसमें युवाओं ने उत्साह दिखाया, मगर यह उत्साह शालीनता भरा था। जुलूस के दौरान पुलिस ने भी अपनी सहभागिता बहुत ही अचछी तरह से निभाई इस मौके पर सीओ प्रदीप यादव कोतवाल दीपक शुक्ल मय हमराह के साथ नजर आये ।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

10 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

10 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

10 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

11 hours ago