Categories: BiharNational

उच्च शिक्षा में हासिल संवैधानिक आरक्षण को मनुवादी मोदी सरकार ने खत्म कर दिया – तेजस्वी यादव

अनिल कुमार

पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुवे कहा है कि लंबे संघर्ष के बाद उच्च शिक्षा में हासिल संवैधानिक आरक्षण को मनुवादी मोदी सरकार ने लगभग खत्म कर दिया है। 200 प्वाइंट रोस्टर के लिए सरकार द्वारा दायर कमजोर एसएलपी को सुप्रीम कोर्ट में खारिज कर दिया गया है।

उन्होंने कहा है कि अब विभागवार आरक्षण, यानी 13 प्वाइंट रोस्टर लागू होगा। एससी/एसटी एक्ट की तरह यहां भी सरकार ने धोखा दिया। एचआरडी मंत्री अध्यादेश लाने की बात कर पलट चुके हैं। सवर्ण आरक्षण चंद घंटों में लाने वाले बहुजनों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। उच्च शिक्षा के दरवाजे अब बहुसंख्यक बहुजन आबादी के लिए बंद हो चुके हैं।

उन्होंने कहा है कि विभागवार आरक्षण बंद कर पुराना नियम लागू करो अन्यथा इस देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में बहुजन ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नागपुरिया ब्रांड मोदी सरकार सामाजिक न्याय विरोधी है, संविधान विरोधी है। दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और बहुजन विरोधी है, आरक्षण विरोधी है। इन्होंने जांच एजेंसियों और संवैधानिक संस्थाओं का कबाड़ा कर दिया है। ये कट्टर संघी जातिवादी और पूंजीपरस्त लोग देश का बंटाढार कर नफरत बोने में लगे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

कार के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): स्थानीय नगर के फतेह बहादुर कॉम्प्लेक्स के निकट मंत्री जी गली…

11 hours ago

संभल: लाऊडस्पीकर पर अज़ान देने के आरोप में पुलिस ने दर्ज किया मस्जिद के इमाम पर ऍफ़आईआर, निर्धारित सीमा से अधिक आवाज़ में अज़ान देने का आरोप

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस ने निर्धारित मानक से अधिक तेज़ आवाज़ में मस्जिद…

12 hours ago