Categories: NationalPolitics

पीएम मोदी ने गोवा और महाराष्‍ट्र बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बातचीत

अंजनी राय

नई दिल्ली/.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेे आज टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दक्षिण गोवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। मोदी ने कार्यकर्ताओं को अपनी सभी योजनाओं और उपलब्धि यों के बारे में याद रखने को कहा और कहा कि जनता तक अपने सभी कार्यों की जानकारी पहुचाना आवश्यक है। पीएम ने सबको एक गाना भी सुनाया जिनमें सरकार की सभी योजनाओं का नाम था। पीएम ने कहा कि आप सभी ऐसे गाने रीजनल गाने बनाइए जिसमें भारत सरकार की और पार्टी की सभी योजनाओं की जानकारी हो और लोग उन्हें समझें।

पीएम ने कहा कि विपक्ष ने एक दूसरे के साथ गठबंधन किया है पर हमने देश की सवा सौ करोड़ जनता से गठबंधन किया है। हम उनको समर्पित हैं। हम उनके लिए जीवन समर्पित किया है। कल कलकत्ता में मंच पर ज्यादातर ऐसे लोग थे जो किसी बड़े लोगों के बेटे-बेटियां थे या वो लोग थे जो अपने बेटे बेटियों को सेट करने में लगे हुए हैं। जो लोग पंचायत चुनाव में कोई खड़ा हो जाए तो मार खून मचाते हैं वो लोग आज देश भक्ति की बात कर रहे हैं। अभी से ही ये लोग हारने के बहाने भी बनाने शुरू कर दिये हैं। अभी से इन्हों ने इवीएम को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इन्हें किसी संस्थाे पर विश्वा स नहीं है। इतने सालों तक देश को बर्बाद किया और अब संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद करने पर उतारू हैं।

ये गठबंधन नामदारों का, भष्टाचार, घोटालों और भाई भतीजावाद का नकारात्मक बंधन है। ये देश के लिए बहुत ही खतरनाक खेल खेल रहे है।आपने देखा होगा कल एक नेता ने बोलते बोलते बोफोर्स का नाम बोला, आखिर सच कहां छिपने वाला है।आरक्षण के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि हमने राजनीति से ऊपर उठकर काम किया है तभी आज विपक्ष कर नींद उड़ी हुई है। उन्हों ने पहले राष्ट्रहित में कुछ किया नहीं है जब हमने किया है तो उनकी नींद उड़ी हुई है। ऐसे में विरोध और उनकी चालें वाजिब हैं। जो ये कहते हैं कि ये चुनाव के लिए है तो मैं पूछता हूं कि देश में चुनाव कब नहीं होते हैं। हमने ये फैसला संविधान संसोधन करके किया है। उनके झूठ फैलाने से कुछ नहीं होने वाला।

हमारा वादा है कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने देंगे। हम सभी शै्क्षनिक संस्थानों में सीटें बढ़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर पांच साल में हुए परिवर्तन को क्रियेटिविटी दिखाकर अलग अलग तरीके से पेश की जा रही है इसी तर्ज पर पीएम ने कहा कि पांच साल पहले विदेशों में भारत में फ्रेजाइल फाइव में आता था, यहां के घोटालों की चर्चा थी। पर आज हमारी योजनाओं की चर्चा है। भारत में शौचालय भी नहीं था पर आज हमने स्थिति बदल दी है। हाई इनफलेशन और लो ग्रोथ थी पर आज लो इन्फ्लेशन और हाय ग्रोथ हो गया है। पहले हमारे पावरग्रिड के फेल होने पर पूरे देश में अंधेरा छाने की चर्चा थी पर आज देश के कोने कोने में बिजली आने की चर्चा है।

pnn24.in

Recent Posts

यूपी में यहां से मात्र चार घंटे के सफर और फिर बर्फ ही बर्फ,आप भी पहुंचकर लीजिए इसका आनंद

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…

1 min ago

तेज़ रफ़्तार की बाइक बनी जड़, दो गुटों में जमकर चले ईंट पत्थर, लहराई गई तलवारे

तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…

46 mins ago

यूपी: प्रदेश में आज से करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, क्रिसमस के बाद का जारी हुआ अलर्ट

रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…

2 hours ago

बिशप हाउस में क्रिसमस मिलन संपन्न, बोले लियोपोस्दो जिरोली ‘सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना है’

सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…

2 hours ago

छत्तीसगढ़: चावल चोरी के शक में दलित व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…

4 hours ago