तारिक खान
प्रयागराज : रविवार को दिन भर खिली धूप के बाद दोपहर बाद अचानक मौसम ने अचानक तेवर बदले। आसमान पर घने बादल छाने लगे और कुछ ही देर में बूंदाबांदी होने लगी। मौसम में आए बदलाव की वजह से ठंड में भी इजाफा हुआ। उधर सड़कों पर लोग अचानक की बारिश से बचने के लिए परेशान हुए। वहीं फुटपाथी दुकानदारों ने पन्नी के सहारे सामानों को भीगने से बचाने की कवायद करते दिखे।
यूं तो रविवार की दोपहर में आसमान पर बादलों और सूर्य के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा। लालगोपालगंज में दोपहर बाद आसमान पर छाए घने बादलों में सूर्य छिप गया। कुछ ही देर में बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए स्थानीय बाजार में खरीदारी कर रहे ग्राहकों की भीड़ तितर-बितर हो गई। थोड़ी ही देर बाद बाजार में सन्नाटा छा गया। बारिश के बाद ठंड से बचने के लिए लोग बूंदाबांदी के बीच घर के लिए रवाना होने लगे। फुटपाथ पर कारोबार करने वाले दुकानदार पन्नी के सहारे किसी तरह अपने सामान को भीगने से बचाने में लगे रहे। वहीं दूसरी ओर किसानों ने मौसम के मिजाज को देखते हुए अचानक हुई बरसात से फसलों के नुकसान होने की आशंका जताई है।
बारिश के साथ पड़े ओले
कौंधियारा में शाम से मौसम का मिजाज बदला और देर शाम बारिश के साथ क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में आसमान से ओले गिरने लगे। इससे ठंड भी बढ़ गई। सर्द हवाओं एवं बारिश ने लोगों को आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड होने का अहसास करा दिया है। करछना तहसील प्रशासन द्वारा क्षेत्र में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं है। फिलहाल ठंड कितनी बढ़ेगी यही अब लोगों में चर्चा का विषय है।
रेलवे जंक्शन पर दिखा ठंड का असर
रेलवे जंक्शन पर ट्रेन की प्रतीक्षा करने वाले लोगों को अचानक मौसम में बदलाव होने के कारण ठंड बढऩे से दिक्कत हुई। गर्म कपड़ों में लिपटे ठंड से बचने का प्रयास करते रहे।
प्रतापगढ़ में हुई बारिश, गिरे ओले
प्रतापगढ़ जिले में रविवार को दिन में जहां धूप निकलने से ठंड से लोगों को राहत मिली, वहीं शाम को अचानक बादल छा गए और बारिश होने लगी। पट्टी क्षेत्र में बरसात के साथ ओले भी गिरे। इससे ठंड बढ़ गई। पिछले एक सप्ताह से ठंड का वर्चस्व बढ़ा है। शुक्रवार की रात से आसमान में बादल छाने के बाद ठंड कम हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। रविवार को दोपहर में खिली धूप में राहत रही। शाम को बादल छा गए और बारिश होने लगी। अचानक शुरू हुई बारिश के बीच पट्टी क्षेत्र में ओले पड़े। जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान 10.2, अधिकतम 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
बारिश से फायदा, ओले से नुकसान
किसानों का कहना है कि जहां ओले पड़े हैं वहां तो दलहन की फसलों को नुकसान हुआ। वहीं जहां बारिश हुई है वहां गेहूं की फसलों को फायदा हुआ है। जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार ङ्क्षसह ने कहा कि गेहूं की फसल अभी कम विकसित है। इस कारण ओले से नुकसान नहीं होगा। दलहन की फसल को नुकसान हो सकता है।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…