Categories: AllahabadUP

पुलिस कर्मियों से अपील : बेइज्जती न कराएं, अंगोछा लपेट और गुटखा खाकर न आएं

तारिक खान

प्रयागराज : दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले के इंतजाम में जुटी यूपी पुलिस इस बार अपनी छवि को लेकर भी बदलाव के मूड में है। कुंभ में देश विदेश के करोड़ों श्रद्धालु आएंगे। उनके सामने पुलिस की छवि बेहतर हो। इसलिए कुंभ मेला ड्यूटी में आए पुलिस वालों को कहा गया कि वह अंगोछा लपेटकर और गुटखा खाकर न आएं।

पुलिस की छवि सुधारने की कवायद

उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि आमजन में ठीक नही है। कुंभ मेले में इन कर्मियों ने लापरवाही की तो बेइज्जती देश और विदेश में भी होगी। इसलिए मेले के दौरान अफसरों ने पुलिस की छवि सुधारने की मशक्कत शुरू कर दी है। मेले में ड्यूटी के लिए प्रदेश भर से पुलिस कर्मियों को बुलाया गया है। ट्रेनिंग और बार-बार की ब्रीफिंग के बाद भी पुलिस कर्मियों में बदलाव नहीं आया। तमाम देशों के राजनयिकों के आने से पहले अफसरों ने खूब समझाया था कि स्मार्ट पुलिस बनकर दिखाना है, इसके बाद भी पुलिसवाले अंगोछा, मफलर लपेटे ड्यूटी पर नजर आए। कई पुलिसकर्मियों को गुटखा खाने की वजह से डांट कर पीछे किया गया। कोई रास्ता न बचने पर अब अफसर भावुक अपील कर रहे हैं।

ताकि शर्मसार न हो पुलिस विभाग

कुंभ मेला के ट्रेनिंग हॉल में आइजी मोहित अग्रवाल समझाते हुए कहा कि विदेशों से आए मेहमानों के सामने आपकी एक तुच्छ हरकत शर्मसार कर देगी। खाकी लाज रखें, साफ वर्दी पहने, बाल सलीके के हों। किसी की गलती पर गाली तो दूर की बात, तेज आवाज में चिल्लाएं नहीं। खासकर अबे, तबे से दूर रहें। इसी तरह डीआइजी कुंभ केपी सिंह भी पुलिसकर्मियों को समझाए। उनका फोकस यातायात पुलिसकर्मियों पर है। कहा कि वर्दी, जैकेट धुलवा लें, जूते में पालिश रहे, टोपी साफ सुथरी हो। हाथों में लकड़ी, बांस न लिए रहें। इतना ही नहीं प्रमुख स्नान पर्व से पहले अफसर रात में चेकिंग कर पुलिसवालों की हरकतों पर निगाह रखेंगे।

अवैध शराब के अड्डों पर चला पुलिस का डंडा

प्रयागराज के औधोगिक क्षेत्र स्थित मवईया गांव के गंगा यमुना नदी तट के (कछार) में बुधवार को संड़वा पुलिस चौकी प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के अड्डों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने सुलग रही करीब तीन दर्जनों अवैध शराब की भट्टियों को लाठी से मारकर तोड़ डाला। मौके से ही लगभग 20 कुन्तल लहन व 80 लीटर महुआ से निर्मित अवैध शराब को बरामद करते हुए नष्ट करा दिए।

बता दें कि पुलिस फोर्स को देखते ही अवैध शराब कारोबारियों में भारी हड़कंप मच गया और नाव पर सवार होकर फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान संड़वा पुलिस चौकी प्रभारी अविनाश कुमार, उपनिरीक्षक शिव प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक, शिवबाबू , हेड कांस्टेबल रामानन्द, विजय शंकर, राजीव कुमार, अन्जनी यादव,सुरेन्दर, कांस्टेबल नन्दलाल, दिवेश कुमार, महिला कांस्टेबल नैन्सी, अन्जू, रूबी अन्सारी व प्रियंका जाटव शामिल रहे है।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

3 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

4 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago