Categories: Religion

कुम्भ मेला प्रयागराज में पौष पूर्णिमा पर स्नान

तारिक खान

प्रयागराज. आज दिनांक 21.01.2019 को कुम्भ मेला के द्वितीय स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर रात्रि से ही श्रद्धालुगण का संगम तट पर आगमन प्रारम्भ हो गया तथा संगम तट पर स्थापित किये गये घाटों पर विभिन्न जनपदों व प्रान्तो से आये श्रद्वालुओं द्वारा सकुशल स्नान किया गया।

पौष पूर्णिमा के अवसर पर कल्पवासियों द्वारा संगम तट पर स्नान व पूजा पाठ कर मेला क्षेत्र के सेक्टर नं0-13/14 में कल्पवास प्रारम्भ किया गया, जो अगले एक माह तक चलेगा। कुम्भ के द्वितीय स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के दौरान संगम तट पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गयी, जो श्रद्धालुओं के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा।

कुम्भ मेले के द्वितीय स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महामंत्री से मुलाकात की गयी तथा मेले में स्थापित समस्त अखाड़ों के महन्तगणों को हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुम्भ-2021 का आमंत्रण दिया गया। कुम्भ मेले में आज दिनांक 21.01.2019 को कुल 90 व्यक्ति अपने परिवारजनों से बिछड़ गये थे, जिनमें से कुल 70 (30 पुरूष व 40 महिला) खोये-पाये व्यक्तियों को सकुशल उनके परिवारजनों को खोया पाया केन्द्र के माध्यम से सुपुर्द किया गया। शेष 20 व्यक्तियों के सम्बन्ध में तत्परता से कार्यवाही प्रचलित है।

पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेला क्षेत्र/संगम घाटों पर आवश्यक पुलिस/अर्द्धसैनिक बल एवं जल पुलिस की डियूटियॉ लगायी गयी है, जिनके द्वारा मेले को सकुशल सम्पन्न कराया गया। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन एस0एन0 साबत, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला कवीन्द्र प्रताप सिंह, मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक संगम पुणेन्दु सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात ओ0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा आशुतोष मिश्रा मेला/संगम क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहे।

पौष पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था हेतु निर्धारित ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर रात्रि से ही नियमों का अनुपालन कराया गया। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 ओ0पी0 सिंह द्वारा लगातार अधिकारियों से मेले की कुशलता की जानकारी कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रखने के निर्देश दिये गये।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

8 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

8 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

8 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

8 hours ago