तारिक खान
प्रयागराज. आज दिनांक 21.01.2019 को कुम्भ मेला के द्वितीय स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर रात्रि से ही श्रद्धालुगण का संगम तट पर आगमन प्रारम्भ हो गया तथा संगम तट पर स्थापित किये गये घाटों पर विभिन्न जनपदों व प्रान्तो से आये श्रद्वालुओं द्वारा सकुशल स्नान किया गया।
कुम्भ मेले के द्वितीय स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महामंत्री से मुलाकात की गयी तथा मेले में स्थापित समस्त अखाड़ों के महन्तगणों को हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुम्भ-2021 का आमंत्रण दिया गया। कुम्भ मेले में आज दिनांक 21.01.2019 को कुल 90 व्यक्ति अपने परिवारजनों से बिछड़ गये थे, जिनमें से कुल 70 (30 पुरूष व 40 महिला) खोये-पाये व्यक्तियों को सकुशल उनके परिवारजनों को खोया पाया केन्द्र के माध्यम से सुपुर्द किया गया। शेष 20 व्यक्तियों के सम्बन्ध में तत्परता से कार्यवाही प्रचलित है।
पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेला क्षेत्र/संगम घाटों पर आवश्यक पुलिस/अर्द्धसैनिक बल एवं जल पुलिस की डियूटियॉ लगायी गयी है, जिनके द्वारा मेले को सकुशल सम्पन्न कराया गया। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन एस0एन0 साबत, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला कवीन्द्र प्रताप सिंह, मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक संगम पुणेन्दु सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात ओ0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा आशुतोष मिश्रा मेला/संगम क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहे।
पौष पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था हेतु निर्धारित ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर रात्रि से ही नियमों का अनुपालन कराया गया। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 ओ0पी0 सिंह द्वारा लगातार अधिकारियों से मेले की कुशलता की जानकारी कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रखने के निर्देश दिये गये।
तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…
सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…
आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास…
आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई चल रही है।…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित सुजाबाद निवासी ऑटो चालक की 8वर्षीय…