Categories: AllahabadUP

तेज बारिश के साथ गिरे ओले, कुंभ मेलार्थियों की फजीहत

तारिक  खान

प्रयागराज : मौसम ने शहरवासियों को परेशान कर रखा है। आज सुबह तेज हवा और बारिश के साथ शहर समेत ग्रामीण अंचल में ओले गिरे। बारिश कई राउंड में हुई। इससे ठंड का वर्चस्व बढ़ गया। जहां शहरवासियों को दिक्कत हुई वहीं कुंभ मेला के कल्पवासियों और मेलार्थियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा। तेज हवा से झूंसी थाने के पीछे मेला क्षेत्र में रखे गए शौचालय पलट गए। यहीं सीआरपीएफ व पुलिस वालों के कैंप लगे हैं, उन्हें भी दिक्कत हुई।

पश्चिम की हवाओं का असर

पश्चिम की शीतल और नम हवाएं चलने से दो दिन पहले मौसम ने अचानक करवट ली और दो दिन बारिश हुई। हालांकि अब पूरब की नम हवाएं भी हावी हो रही हैं। दोनों हवाओं के मेल से गुरुवार को न्यूनतम पारा लुढ़क गया। इससेे रात और सर्द हो गई और गलन बढ़ गई। मंगलवार से आसमान पर बादल छाए हैं। सूर्य की किरणों और बादलों में लुकाछिपी चल रही है। मंगलवार और बुधवार के बाद शुक्रवार को भी बारिश हुई। सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश के साथ कई जगह ओले भी गिरे। कुछ घंटों बाद फिर बारिश हुई।

बढ़ गई ठंड और गलन

सर्द हवा से ठंड बढ़ गई है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को अधिकतम पारा 2.9 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया जबकि न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री लुढ़क गया। मौसम विज्ञानी डा. एसएस ओझा का कहना है कि पश्चिम की शीतल नमी पहले से बनी है। अब पूरब की नम हवाएं भी चलने लगी हैं। दोनों हवाओं का मेल होने से हवाएं ठिठकेंगी। इससे कुछ दिन तक न्यूनतम पारा लुढ़केगा व रात में गलन बढ़ेगी।

मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों की दिक्‍कत

इन दिनों खराब मौसम में कुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों को दिक्‍कत हो रही है। आज सुबह की बारिश और ओले गिरने से मेला में जाने वाले लोग शहर की सड़कों पर ठौर के लिए परेशान दिखे। वहीं मेला क्षेत्र में कल्‍पवासियों और स्‍नानार्थियों को भी परेशानी हुई।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

8 hours ago