Categories: AllahabadUP

लखनऊ से बाहर पहली कैबिनेट बैठक कल, तैयारिया हुई पूरी

तारिक खान

प्रयागराज। राजधानी लखनऊ से बाहर कैबिनेट की बैठक के उदाहरण जरूर हैं लेकिन, कई दशकों से यह बैठक लखनऊ में ही होती रही है। राजधानी में अमूमन हर मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक इस बार प्रयागराज के कुंभ नगर में होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक के जरिये इतिहास रचेंगे। मंगलवार को कुंभ नगर में सुबह 11 बजे होने वाली बैठक की अध्यक्षता योगी आदित्यनाथ करेंगे।

बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के अलावा स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं।अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने कुंभ नगर में कैबिनेट की बैठक की जानकारी दी। बैठक के लिए रविवार की शाम तक एजेंडा तय नहीं हो सका था लेकिन, संकेत मिल रहे हैं कि सरकार कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव ही मंजूरी के लिए लाएगी। योगी सरकार ने कुंभ के जरिये देश और दुनिया को एक अलग संदेश दिया है। विश्व भर के लोग कुंभ में आ रहे हैं और सफलता का नया कीर्तिमान भी बना है।कुंभ की कैबिनेट की बैठक में कोई ऐसा महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है जिसकी याद लंबे समय तक बनी रहे। यह प्रस्ताव आस्था से भी जुड़ा हो सकता है। शुक्रवार को हुई बैठक में कुंभ नगर में कैबिनेट की बैठक के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक आयोजित करने के लिए सरकार के गठन के साथ ही पहल शुरू हुई लेकिन, इसे मूर्त रूप अब मिलने जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago