तारिक खान
प्रयागराज। राजधानी लखनऊ से बाहर कैबिनेट की बैठक के उदाहरण जरूर हैं लेकिन, कई दशकों से यह बैठक लखनऊ में ही होती रही है। राजधानी में अमूमन हर मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक इस बार प्रयागराज के कुंभ नगर में होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक के जरिये इतिहास रचेंगे। मंगलवार को कुंभ नगर में सुबह 11 बजे होने वाली बैठक की अध्यक्षता योगी आदित्यनाथ करेंगे।
बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के अलावा स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं।अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने कुंभ नगर में कैबिनेट की बैठक की जानकारी दी। बैठक के लिए रविवार की शाम तक एजेंडा तय नहीं हो सका था लेकिन, संकेत मिल रहे हैं कि सरकार कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव ही मंजूरी के लिए लाएगी। योगी सरकार ने कुंभ के जरिये देश और दुनिया को एक अलग संदेश दिया है। विश्व भर के लोग कुंभ में आ रहे हैं और सफलता का नया कीर्तिमान भी बना है।कुंभ की कैबिनेट की बैठक में कोई ऐसा महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है जिसकी याद लंबे समय तक बनी रहे। यह प्रस्ताव आस्था से भी जुड़ा हो सकता है। शुक्रवार को हुई बैठक में कुंभ नगर में कैबिनेट की बैठक के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक आयोजित करने के लिए सरकार के गठन के साथ ही पहल शुरू हुई लेकिन, इसे मूर्त रूप अब मिलने जा रहा है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…