तारिक आज़मी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में कुल 1493 थाने में अगर आपके शहर का थाना प्रथम स्थान प्राप्त करे तो सिर्फ थाना स्थानीय के पुलिस कर्मी ही नही बल्कि क्षेत्र की जनता भी खुश होती है। ऐसा ही महसूस हो रहा है वाराणसी पुलिस का मान बढाने वाले थाना आदमपुर क्षेत्र के नागरिको को। प्रदेश में भले अपराध अपने चरम पर हो मगर आज भी उत्तर प्रदेश पुलिस के काफी कर्मठ अधिकारी और कर्मचारी ऐसे है जो प्रदेश को जंगल राज से बचा कर रखे है। उन्ही में एक है थाना आदमपुर प्रभारी राजीव सिंह और क्षेत्राधिकारी कोतवाली ब्रिज्नंदन राय। उनके प्रयास ही कहेगे इसको अथवा टीम का प्रयास कि समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से शिकायत निस्तारण में जिले के एसपी सिटी, एसपी क्राइम और आदमपुर इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
दंगे पर नियंत्रण में भी अव्वल साबित हुवे है राजीव
आदमपुर थाना मिश्रित आबादी के क्षेत्र होने के कारण अक्सर ही असामाजिक तत्वों के निगाहों पर रहता है। इस कड़ी में थाना आदमपुर में अब तक तीन प्रयास इन असामाजिक तत्वों का हुआ जिसमे क्षेत्र और शहर की फिजा को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। मगर क्षेत्राधिकारी कोतवाली बृजनंदन राय और थाना प्रभारी आदमपुर राजीव सिंह ने इन प्रयासों को न सिर्फ विफल किया बल्कि दंगाइयों को मुह की खानी पड़ी। राजनैतिक रोटियों के माध्यम से चर्चा में बने रहने के प्रयास हमेशा विफल हुवे भले वह नॅशनल इंटर कालेज के पीछे का मामला रहा हो, अथवा कज्जाकपूरा का मामला रहा हो या फिर कुशवाहा अतिथि गृह और फिर नक्कटैया जुलूस के दौरान का मामला रहा हो। दोनों अधिकारियो ने मिल कर क्षेत्र और शहर की फिजा में ज़हर घोलने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों को पटखनी देते हुवे मामले का त्वरित निस्तारण कर शांति व्यवस्था का राज कायम रखा हुआ है।
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…
तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…