Categories: NationalPolitics

मोदी जी, बातों को घुमाना बंद करिए, मर्द बनिए और मेरे सवाल का जवाब दीजिए – राहुल गाँधी

तारिक आज़मी

नई दिल्ली। वैसे राजनितिक रूप से परिपक्व होते जा रहे राहुल गांधी कही न कही रोज़ ही प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर होते है और राफेल डील पर चैन की साँस भाजपा सरकार को नही लेने दे रहे है। इस दौरान लगातार शब्दों के तीर चला कर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करने वाले राहुल गाँधी ने अपनी परिपक्वता का एक परिचय पांच राज्यों के चुनाव में भी दिया था जहा भाजपा की पूरी फ़ौज को टक्कर देते हुवे हार का स्वाद चखा दिया था। राफेल मुद्दे पर लगातार हमलावर रहने वाले राहुल ने इस बार प्रधानमंत्री मोदी को लगभग ललकार दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की टिप्पणी को लेकर बुधवार को उन पर जमकर बरसे। राहुल गांधी ने एक रैली में कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपना बचाव करने के लिए ‘एक महिला’ को आगे किया है। इसे मोदी ने देश में सभी महिलाओं का अपमान बताया।

उधर, राहुल गांधी ने मोदी की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि ‘महिलाओं के सम्मान की शुरुआत घर से होती है’ और मोदी को राफेल से जुड़े उनके सवालों का जवाब देना चाहिए।’ गांधी ने ट्वीट करके कहा, ‘मोदी जी से ससम्मान यह कहना चाहता हूं कि हमारी संस्कृति में महिलाओं के सम्मान की शुरुआत घर से होती है।‘

उन्होंने कहा, ‘बातों को घुमाना बंद करिए। मर्द बनिए और मेरे सवाल का जवाब दीजिए कि जब आपने वास्तविक राफेल सौदे को बदला तो क्या रक्षा मंत्रालय और वायुसेना ने आपत्ति जताई थी? हां? या ना?’ दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान में बुधवार को एक रैली में राफेल मामले का हवाला देते हुए कहा, ‘56 इंच का सीना रखने वाला चौकीदार भाग गया और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरा बचाव कीजिए। मैं अपना बचाव नहीं कर सकता, मेरा बचाव कीजिए।’ सीतारमण के संदर्भ में मोदी ने कहा, ‘यह ना केवल एक महिला बल्कि भारत की समस्त महिला शक्ति का अपमान है जिसके लिए इन गैर जिम्मेदाराना नेताओं को कीमत चुकानी पड़ेगी।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि एक महिला देश में पहली बार रक्षा मंत्री बनीं। इससे पूर्व, महाराष्ट्र के सोलापुर और उत्तर प्रदेश के आगरा में रैलियों में कांग्रेस के साथ-साथ सपा और बसपा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए मोदी ने अपने आप को चौकीदार बताया जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अंधेरे में भी गलत करने वालों को पकड़ सकता है। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने में उनके ‘सफाई’ अभियान से विपक्ष चौकीदार से इतना डर गया है कि चिर प्रतिद्वंद्वी सपा और बसपा उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए एक-साथ आ गए हैं। मोदी ने अपने लिए ‘चौकीदार’ शब्द का इस्तेमाल किया।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

14 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

14 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

14 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

14 hours ago