गौरव जैन
रामपुर आज वीर खालसा सेवा समिति का 14वा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जरूरतमन्दो को कम्बल, सिलाई मशीन और साइकिल का वितरण किया गया इस मौके पर सांस्क्रतिक कार्यक्रम भी हुए। जिसमे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि जरूरतमन्दों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है गरीबो की सेवा करने से मन को बहुत शांति मिलती है व समिति द्वारा समय समय पर जरूरतमन्दो की सेवा करती रहती है जोकि बहुत ही सरहानिये है। समिति को जब भी मेरी जरूरत होगी मैं समिति के लिए हाज़िर हो जाऊँगा।
रामपुर एसपी शिव हरि मीड़ा ने भी समिति के कार्यो की सरहाना की समाजसेवी अवतार सिंह ने कहा कि हम हर साल समिति का स्थापना दिवस मनाते है और गरीबो की सहायता करते है और उनकी जरूरते पूरी करने की कोशिश करते है इस साल समिति द्वारा 16 बच्चो को गोद लिया गया जोकि कूड़ा बीनने का कार्य करते थे । अब समिति उन बच्चों का सारा खर्च उठाती है और उनको अच्छी शिक्षा मिले इसलिए उन बच्चों का दाखिला भी प्रतिष्ठित स्कूल में कराया गया है जिससे आगे चल कर वो देश का नाम रोशन करें ।
अंत मे सीओ सिटी रामपुर द्वारा पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सोनी, रुबिया, सना, राजवती, गुड़िया, गंगादेवी, शुशीला देवी, बरखा, लक्ष्मी, सरिता, सरोज, हरवती, मायादेवी, हरदेई, जीवनी, कमला को सिलाई मशीन दी गयी और गंगाराम, रुबीना, सरस्वती साहनी, सविता को साइकिल दी गयी और गरीबो में 500 कम्बल वाटे गए। समिति के कार्यक्रम में पूरे जिले से लोगो की उपस्थिति रही । इस मौके पर वीरेन्द्र जोली, मोहन लाल सैनी जिलाध्यक्ष भाजपा, श्याम लाल एडवोकेट , निर्मल सिंह ,राजू गुप्ता , मनमीत सिंह , लखविंदर सिंह , संजीव सक्सेना , तीरथ सिंह , भारत भूषण गुप्ता , हरविंदर सिंह बाजवा , अब्दुल रहमान , राज कपूर , हरविंदर सिंह , बाबा अनूप सिंह (नवाब गंज) शैलेन्द्र शर्मा जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल , राजीव शर्मा युवा जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल , नरेश अरोरा , राम गुप्ता , हरीश अरोरा , जगन्नाथ चावला , प्रदीप खंडेलवाल , अजय अग्रवाल , दर्शन सिंह खुराना , डॉ किशोरी लाल , डॉ बी बी शर्मा , डॉ शरीक , डॉ सौरभ गुप्ता , डॉ आयुष अरोरा आदि मौजूद रहे ।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…