Categories: UP

रामपुर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने की बैठक

गौरव जैन

रामपुर.रविवार की रात रामपुर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की बैठक रीवर इन साइड होटल में की गई जिसमें रामपुर के प्रतिष्ठित डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी व्यापारियों को नव वर्ष की बधाई दी । अध्यक्ष शुएब मौ खाँ ने कहा कि रामपुर में डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन में शामिल डिस्ट्रीब्यूटर्स हमेशा ईमानदारी से कार्य करते है इसीलिए कंपनियों को भी डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ ईमानदारी से काम करना चाहिए अगर किसी भी कंपनी ने अगर डिस्ट्रीब्यूटर के साथ बेईमानी की तो पूरे रामपुर में उस कंपनी का बहिष्कार कर दिया जाएगा।

एसोसिएशन के सचिव राजीव शर्मा ने कहा रामपुर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन में शामिल सभी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के नियम के अंतर्गत काम करते है कंपनियों को भी डिस्ट्रीब्यूटर के ऊपर नाजायज़ दबाब नही बनाना चाहिए और बाजार में जिस माल की डिमांड हो उसी माल को भेझना चाहिए जिससे डिस्ट्रीब्यूटर अपना माल बाजार में बेच सके और बाजार से एक्सपायरी भी कम बने समयानुसार बाजार में अच्छी स्कीमों को भी चलाना चाहिए । अंत मे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी डिस्ट्रीब्यूटर को नव वर्ष के उपलक्ष्य में गिफ्ट वितरित किये ।

बैठक में अध्यक्ष शुएब मौ खाँ , संरक्षक संजय गर्ग , सचिव राजीव शर्मा , उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता , कोषाध्यक्ष योगेश गर्ग , उपसचिव वाज़िद खाँ , शाकेब शमशी , शाहिद शमशी , सुभाष अरोरा , प्रदीप अग्रवाल , हंसराज अरोरा , आशु गुप्ता , आलोक जैन , मोहित गुप्ता , तरुण कथूरिया , प्रदीप कुमार , अमित अग्रवाल , शिव कुमार , गौरव जैन , राजीव अग्रवाल , मनीष खुराना , जगन्नाथ चावला , गौरव गुप्ता , फिरोज खाँ , पुष्पेंद्र अग्रवाल , मनोज अग्रवाल , अतुल कपूर , उदित गोयल , विकास श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

12 hours ago