Categories: National

मोदी जी जब तक सवालो का जवाब नही देंगे और थेथरई करेगे तो सुनेगे चौकीदार चोर – शत्रुधन सिन्हा

आफताब फारुकी 

नई दिल्ली: ममता बनर्जी के मंच पर बीजेपी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा निशाना साधते हुवे कहा है कि अगर आप मोदी जी जब तक राफेल पर थेथरई करेंगे, तब तक आप सुनते रहेंगे कि चौकीदार चोर है। यही नही मंच से बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही सरकार से कई सवाल दागे और पीएम मोदी से पूछा कि आप जब तक सवालों से भागते रहेंगे तब तक हम सबको मानना पड़ेगा कि वाकई ‘चौकीदार चोर’ है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने रैली में कहा कि देश बदलाव चाहता है। मुझसे लोग कहते हैं कि मैं बीजेपी के खिलाफ बोलता हूं, लेकिन अगर सच कहना बगावत है तो समझो मैं भी बागी हूं। हो सकता है कि इस रैली के बाद मैं भाजपा में नहीं रहूं। बीजेपी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस क्षण तक मैं अभी भाजपा में हूं। अभी यशवंत सिन्हा कह रहे थे कि इस रैली के बाद मैं पार्टी से जरूर निकाल दिया जाऊंगा। अगर मैं बीजेपी में हूं भी तो मैं पहले भारत के जनता का हूं। मेरी जवाबदेही और जिम्मेदारी भारत के जनता के प्रति है। मैं जो भी करता हूं और कहता हूं वह देशहित और जनहित में है।

उन्होंने कहा कि देशहित से बड़ा कुछ नहीं होता। मैं पार्टी को आईना दिखाता हूं। बताता हूं कि यह लोकतंत्र है, ज्यादा ज्यादतियां मत करो। उन्होंने अटल जी को याद करते हुवे कहा कि मैं कहता हूं कि अटल जी के जमाने में लोकशाही थी, इस जमाने में तानाशाही है। यह नहीं चलेगा। यह ज्याददती है देश के लोगों के साथ। अचानक रातोंरात तुगलकी फरमान जारी कर दिया। आपने नोटबंदी की घोषणा कर दी। क्यों आपने नोटबंदी की घोषणा कर दी। क्या कभी सोचा कि इससे कभी रेहड़ी, पटरी वाले, किसानों, मजदूरों, युवाओं पर क्या असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि बगैर किसी से सलाह लिए आपने यह किया। मैं यकीनन कहता हूं कि यह पार्टी का फैसला नहीं था। अगर पार्टी का यह फैसला होता तो आडवाणी जी, जोशी जी, यशवंत सिन्हा, शौरी जी और मुझे भी पता होता। मगर यह फैसला सीधे पीएमओ से हुआ। नोटबंदी वाले फैसले को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अपने ही पैसे निकालने के लिए लोगों को शर्मींदगी का सामना करना पड़ा। व्यापार बर्बाद हो गया। घर की महिलाएं, माताएं-बहनें जो घर के लोगों के लिए अच्छी नीयत से पैसे दबा कर रखी थी, वे सब अचानक हवा-हवाई हो गए। आखिर नोटबंदी का अधिकार किसने दिया। अभी नोटबंदी से उबर ही नहीं पाए थे कि जीएसटी का फरमान जारी कर दिया। कांग्रेस के अध्यक्ष जो काबिल हैं, जिन्हें एक साल में तीन राज्यों में कांग्रेस को जीत दिलाई, उन्होंने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स नाम दिया। अभी तक जीएसटी में 368 संशोधन किया गया। खुद जब मोदी जी मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने घोर विरोध किया था। जीएसटी को लेकर ऐसी घोषणा की कि जैसे दूसरी आजादी मिली हो।

उन्होंने कहाकि बिहार में इसे थथरई करना कहते हैं। अगर आप मोदी जी जब तक राफेल पर थेथरई करेंगे, तब तक आप सुनते रहेंगे चौकीदार चोर है। उन्होंने कहा कि  एचएएल ने सुखोई जैसे हवाई जहाज बनाए। एचएएल जो हिंदुस्तान की अपनी कंपनी है, उसे यह क़ॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया, मगर जो दस दिन पहले कंपनी आई और उसने एक साइकिल तक नहीं बनाई, उसे आपने यह कॉन्ट्रैक्ट क्यों दे दिया। मोदी जी राफेल पर जवाब दीजिए, नहीं तो जब तक ‘थेथरई’ करेंगे, आप सुनते जाएंगे देश का ‘चौकीदार चोर’ है।

pnn24.in

Recent Posts

लाल सागर के ऊपर अमेरिकी लड़ाकू विमान अपनी ही ‘फ्रेंडली फायर’ में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, अमेरिका ने किया हुती के ठिकानों पर हमला

फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…

18 hours ago

असम पुलिस ने बाल विवाह के आरोप में बीती रात किया 416 लोगो को गिरफ्तार

आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…

19 hours ago

अरे गजब: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘महतारी वन्दन योजना’ के तहत सनी लियोन को मिल रहा हर महीने एक हज़ार रुपया

तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…

19 hours ago

फलस्तीन के अधिकारियों का दावा ‘गज़ा में युद्धविराम और बंधको की रिहाई के लिए वार्ता आखरी दौर में’

आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…

20 hours ago

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

2 days ago