संक्रमण रोग से सौ से अधिक भेड़ो की हुई मौत लापरवाह बने अधिकारी
तारिक़ खान
प्रयागराज : कौंधियारा थाना क्षेत्र के भिझकुरी गांव में संक्रमण बीमारी के चलते एक किसान की तीन दिन के अन्दर लगभग सौ से अधिक भेंड मर गई। आरोप है कि सूचना के बावजूद पशुपालन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उनकी सुधि नहीं ली।
कौंधियारा थाना क्षेत्र के भिझकुरी गांव में भेड़ पालन से जुड़े कई परिवार रहते है। विगत एक सप्ताह से चार भेड़ पालकों की भेड़े संक्रामक रोग के चलते मर रही है। किसानो की आर्थिक क्षति हो रही है। भेड़ पालकों ने इस सम्बन्ध में ब्लाक में तैनात पशुपालन विभाग के तैनात कर्मचारी को खबर दी। लेकिन उनकी हाल जानने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा।
भिझकुरी गांव निवासी राजनारायण पाल ने बताया कि यह मेरा पैत्रिक पेशा है। इसी कारोबार से परिवार का भरण-पोषण होता है। कोई संक्रामक रोग आ गया है, जिसकी शिकार मेरी भेड़े हो रही है। अब तक मेरी सत्तर से अधिक भेड़े मर चुकी है।
इसी तरह उमरी गांव में भी एक सप्ताहपूर्व एक दर्जन से अधिक भेड़े संक्रामक रोग की शिकार हो गई। लेकिन पशुपालन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अब तक कोई ठोस निराकरण नहीं निकाल सके।