विवेकानंद की जयंती समारोह का आयोजन
फ़ारुख हुसैन
गोला गोकरननाथ खीरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर न्यू चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी द्वारा समारोह का आयोजन गोला के आदर्श सरस्वती बाल विद्या मंदिर में किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल प्रतिनिधि अरविंद पांडे मौजूद रहे। मुख्य अतिथि पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करने का कार्य स्वामी विवेकानंद जी ने किया था जोकि अमेरिका में धर्म संसद ने अपना भाषण देकर के जो भारत का मान-सम्मान बढ़ाया था उसे देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म से ही सारे धर्मों का जन्म हुआ है इसलिए सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म माना गया है। विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत है क्योंकि उन्होंने 39 वर्ष की उम्र में ही यह संसार छोड़ दिया था लेकिन आज भी उनका कृतित्व एवं व्यक्तित्व पूरे विश्व में अपनी अलग अलग पहचान बनाए हुए हैं इस अवसर पर ग्लोब इंटर कॉलेज बाबूराम बाल उद्यान आदर्श सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंडियन हेरीटेज एकेडमी माया मेमोरियल सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता में भाग लिया जिस में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों ने बराबर स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष आलोक तिवारी,महामंत्री संजीव दीक्षित,कोषाध्यक्ष महेंद्र वर्मा,उपाध्यक्ष मनोज वर्मा,फैयाज अली,आकाश तिवारी,आजाद मोहम्मद,शिवम सिंह,विवेक पांडे,अनीता यादव,खुशबू बानो सहित तमाम युवा मौजूद रहे।