समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यशैली व खनन को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
फ़ारुख हुसैन
मोहम्मदी खीरी-क्षेत्र के सैकड़ों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन किया। रामलीला ग्राउंड में पहुंचने के बाद लगभग 4 घंटे तक जिले के नेताओं ने अपने उद्बोधन में बताया महिला हिंसा एवं यौन अपराधों में आई बाढ़ तथा पुलिस की गलत कार्य शैली की तरफ से खासतौर मोहम्मदी पसगवां एवं थाना मैगलगंज में महिला अपराध घटित हो रहे हैं। जिनसे मानवता को शर्मसार करने का कार्य यह सरकार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की कार्यशैली घटनाओं की लीपापोती और पीड़ित पक्ष को धमकाने का कार्य कर रही है।
घटनाओं में तत्काल दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा घटनाओं का वास्तविक खुलासा कर दोषियों को जेल भेजने की मांग करते हुए एसडीएम बीडी वर्मा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमुआपुर में लाश को घर के सामने गन्ने के खेत में 21 दिन बाद नग्न अवस्था बरामद हुई दूसरी घटना कोतवाली पसगवां चौकी महमदपुर ताजपुर क्षेत्र के ग्राम नयागांव जाट की अधेड़ दलित महिला की लाश नग्न अवस्था में गायब होने के 3 दिन बाद मिली लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। तीसरी घटना मैगलगंज के ग्राम पुरवा अर्ध विक्षिप्त लड़की के साथ बलात्कार राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के किनारे नग्न अवस्था में फेंक दिया गया। कई माह बीत जाने के बावजूद पुलिस कार्रवाई ना कर सकी नगर की तरफ से दिए गए ज्ञापन में खनन को लेकर बताया मोहम्मदी सराय के पास गोमती नदी स्थित कुछ प्लाटों पर बालू खनन का ठेका है।लेकिन मोहम्मदी से लेकर बर बर तक अवैध बालू खनन भाजपा नेताओं के संरक्षण में जारी है।जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है।तत्काल रोक पर जाने की मांग की छुट्टा जानवरों को लेकर ठोस योजना बनाकर तत्काल जानवरों को पकड़ा देना वही नगर में जलभराव को लेकर भी ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में क्षेत्रीय नेता शशांक यादव हाजी उस्मानी दिलीप यादव क्रांति कुमार सिंह जुबेर का इकरार अहमद अब्दुल मोहित राम कैलाश मधुर सिंह छात्र नेता मोनिस यूसुफ उमेश श्रीवास्तव योगेश श्रीवास्तव अब्बास नकवी मोहित यादव गौरव यादव जमाल मंसूरी शानदार नरेंद्र पाल विपिन यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता धरने में मौजूद रहे।