Categories: Ballia

समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद

अंजनी रॉय

बलिया: जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने मंगलवार को सिकंदरपुर तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 177 समस्याएं आई, जिनमें 13 का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए समयांतर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील और थाने पर आई शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो जाए तो जिला मुख्यालय पर जाने से लोगों को राहत मिल जाएगी। अवैध कब्जों व भूमि विवाद से जुड़े मामलों के सम्बंध में एसडीएम-तहसीलदार को निर्देश दिए कि राजस्व और पुलिस विभाग की टीम बनाकर हर समस्याओं का निपटारा कराएं। वहीं पेंशन से संबंधित मामलों के निराकरण के लिए समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी केके राय को निर्देशित किया। राशन वितरण स्व सम्बंधित शिकायतों को निस्तारित कराने की जिम्मेदारी डीएसओ को सौंपी। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों को सुना और संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। एसडीएम राजेश यादव, सीएमओ डॉ उमापति दूबे, सीओ पवन कुमार, तहसीलदार जितेंद्र सिंह समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

इनसेट—
स्वच्छता अभियान की दिखी एक झलक

स्वच्छता अभियान की एक झलक तहसील सभागार में देखने को मिली, जब जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने समस्त अधिकारियों द्वारा चाय पीने के बाद खाली पड़ी फोम की गिलास को डस्टबिन में रखने का निर्देश दिया। हुआ यूं कि तहसील सभागार में मौजूद अधिकारियों ने चाय पीने के बाद गिलास को अपनी कुर्सी के नीचे रख दिया था। इस पर जब जिलाधिकारी का ध्यान गया तो उन्होंने तत्काल कुछ अधिकारियों से सवाल कर दिया। फिर सभी को गिलास उठा कर डस्टबिन में रखने का निर्देश दिया। डीएम का निर्देश मिलते ही सभी अधिकारी अपनी-अपनी गिलास को उठाकर डस्टबिन की तरफ चल पड़े। इसी बीच सिंचाई विभाग के अधिकारी ने गिलास को पैरों से दबाकर छुपाने का प्रयास किया। इस पर डीएम ने बुलाकर कहा कि आप के लिए अलग से कहना पड़ेगा क्या। जिलाधिकारी की सफाई के प्रति इस कदर रुचि की चर्चा तहसील में दिन भर होती रही।

aftab farooqui

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

2 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

2 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago