Categories: Ballia

नकल कराने के आरोप में डीएम के आदेश पर केंद्र व्यवस्थापक पर हुआ मुकदमा नकल माफियाओं में मचा हड़कंप

अंजनी रॉय

बलिया : दूबे छपरा बालिका इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक अवधेश पांडेय प्रधानाचार्य के खिलाफ जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत के आदेश पर सामूहिक नकल कराने के मामले में बैरिया थाने में सोमवार मुकदमा दर्ज किया गया। इस कार्रवाई से नकल माफियाओं में हड़कंप मच गया।
एसएचओ अनिलचन्द तिवारी ने बताया कि तीन दिन पूर्व सीसी टीवी फुटेज देखकर संबंधित कालेज के 15 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में रिस्टीकेट कर दिया गया था। इसकी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी लाल बाबू दूबे ने जिलाधिकारी को भेजी थी। जिलाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया था। इसके बाद केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। नकल के लिए दबाव बनाने का आरोप
बोर्ड परीक्षा में पीएन इंटर कालेज दूबे छपरा के केंद्र व्यवस्थापक गिरिजेश दत्त शुक्ल ने नकल कराने के लिए शिक्षा माफियाओं पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी वे जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को लिखित रुप से भी मैने दिया है। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था व विद्यालय में महिला कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की मांग की गई है। बताया कि परीक्षा के दौरान यहां सुरक्षा का काफी अभाव है। नकल माफिया हर ओर से प्रहार करते हैं। नकल नहीं होने देने पर वे कई तरह के गलत आरोप लगाकर मुझे फंसाने का भी प्रयास कर रहे हैं।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago