Categories: Ballia

उत्तर पुस्तिका गायब करने के आरोप में केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ डीआईओएस ने कराया मुकदमा दर्ज

अंजनी रॉय

बलिया : बांसडीह मनियर रोड स्थित दयानंद इंटरमीडिएट कॉलेज में बीते शुक्रवार को दूसरी पाली की इंटरमीडिएट के रासायन बिज्ञान की परीक्षा चल रही थी इस दौरान जाचँ मे पहुचें तहसीलदार बांसडीह शिव सागर दुबे अचानक छापेमारी की ज्यों ही कक्ष मे पहुचें तो बगल के कमरे के सीढ़ी के निचे काले बड़े पॉलिथीन मे कुछ दिखाई दिया।तो उन्होंने संदेह के तौर पर उस पालीथीन को दिखवाया तो उसमे वोर्ड की आठ सादी कापियां मिली जिसके उन कापियों के उपर के हिस्से बोर्ड़ के कोड अंक वाले पन्ने गायब मिले। तहसीलदार ने जब इन कॉपियों के बाबत केंद्र व्यवस्थापक गौरी शंकर से पुछा तो वे बंगले झाकँने लगे। कोई जबाब न मिलने से उन कापियों पर स्वयं अपना हस्ताक्षर व केंद्र ब्यवस्थापक का हस्ताक्षर कराकर कापियों को सील कर अपने साथ लेते गए।साथ दयानन्द इंटर कॉलेज बांसडीह के केंद्र व्यवस्थापक से स्पस्टीकरण के लिये लिखित जबाब मांगा। और इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को दी।

इस सूचना के बाद ही दयानंद इंटरमीडिएट कॉलेज बाँसडीह में पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने जब जांच की शुरुआत की तो उन्हें टोटल कॉपियों में 40 कापिया कम मिली जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बांसडीह कोतवाली में केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कापी गायब करने के मामले में तहरीर दी है और तत्काल प्रभाव से केंद्र व्यवस्थापक को हटा दिया गया है दूसरे केंद्र व्यवस्थापक की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया जो भी केंद्र नकल करते हुए पकड़ा जाएगा केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक सीधे जेल जाएंगे ।
इस प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर केंद्र ब्यवस्थापक एवम अन्य पर परीक्षा अधिनियम 1988 की धारा 5/7/10 व 409 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। जल्द ही अगली कार्यवाही की जाएगी।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago