Categories: UP

पैसेंजर ट्रेन में पेड़ा खिलाकर जहरखुरानों ने वृद्ध को लूटा

प्रत्यूष मिश्रा

रीवां से मानिकपुर के बाद पैसेंजर से खुरहंड आ रहा था वृद्ध

वृद्ध के पास मौजूद सामान ले गए, रेल यात्रियों ने मोबाइल से परिजनों को दी सूचना

बांदा। मध्य प्रदेश के रीवां से ट्रेन में सवार होकर एक वृद्ध अपने घर खुरहंड आने के लिए रवाना हुआ। मानिकपुर में ट्रेन बदलकर वह बांदा की ओर आने वाली पैसेंजर ट्रेन में बैठ गया। ट्रेन में जहरखुरानों ने उसे जहरीला पेड़ा खिला दिया, जिससे वृद्ध कुछ दूर बाद अचेत हो गया। जहरखुरानों में उसकी जेब में पड़े कुछ रुपए और सामान लूट लिया और किसी स्टेशन पर उतरकर भाग निकले। रेल यात्रियों ने वृद्ध को देखा तो वृद्ध के पास मिले मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दी। देर से पहुंचने पर परिवारीजन खुरहंड की बजाय डिंगवाही स्टेशन पर वृद्ध को उतार पाए। वहां से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरवां थाना क्षेत्र के छिबांव गांव निवासी वृद्ध अवधनरेश (56) रिश्तेदारी में निमंत्रण में शामिल होने रीवां गया था। रीवां से वह वापस आने के लिए सोमवार को सुबह ट्रेन में सवार होकर मानिकपुर पहुंचा। उसके बाद बांदा की ओर आने वाली पैसेंजर ट्रेन में खुरहंड जाने के लिए बैठ गया। पैसेंजर ट्रेन में सफर के दौरान जहरखुरानों ने दोस्ती करने के बाद उसे जहरीला पेड़ा खिला दिया। जहर का असर होते ही कुछ ही दूरी में वृद्ध अचेत हो गया। वृद्ध के अचेत हो जाने के बाद जहरखुरानों ने वृद्ध की जेब में पड़े तकरीबन एक हजार रुपए और उसका सामान लेकर भाग निकले। इधर, यात्रियों ने वृद्ध को अचेत पड़ा देखा तो उसे हिलाया-डुलाया। वृद्ध के पास से मिले मोबाइल नंबर के जरिए उसके परिवारीजनों को रेल यात्रियों ने सूचना दी। सूचना पाकर वृद्ध खुरहंड स्टेशन पहुंचे, लेकिन वहां से ट्रेन रवाना हो चुकी थी। बाद में डिंगवाही स्टेशन में वृद्ध को ट्रेन से उतारा जा सका। आनन-फानन में वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर पाकर कुछ भाजपाई भी जिला अस्पताल पहुंच गए।

भाजयुमो ने किया विधानसभा स्तरीय कैंप का शुभारंभ
तिंदवारी (बांदा)। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे नेशन विद नमो वालिंटियर नेटवर्क अभियान के विधानसभा स्तरीय कैंप का शुभारंभ महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कैंप लगाकर युवाओं से 8000780007 नंबर पर मिस्ड काल कराकर नेशन विद नमो वालिंटियर बनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कैंप का शुभारंभ करते हुए 2019 के महासमर में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए युवाओं को शक्ति का ध्यान दिलाते हुए जुटने का आवाहन किया। श्री द्विवेदी ने कहा कि मोदी जी के रहते ही आज भारत विश्व का युवा देश कहलाया गया। प्रतिभाओं को सभी तरह का संवर्धन संरक्षण देकर उभारने का कार्य मोदी जी ही कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री अमित अवस्थी ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के तिंदवारी मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र पांडे, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, मंडल मंत्री कुलदीप मिश्रा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल महामंत्री सुधीर यदुवंशी, मंडल मंत्री अखिल पटेल, विकास द्विवेदी, युवा मोर्चा के शेखर विश्वकर्मा, सुभाष सिंह, प्रमोद सिंह, धर्मवीर सिंह, मिताली, मनीषा, पूजा शुक्ला, पूजा देवी, शिवानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में संगठन की एकजुटता पर जोर
बांदा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक कालूकुआं स्थित क्षत्रिय धाम में आयोजित की गई। इस मौके पर बैठक में मौजूद राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री बीएम सिंह गौतम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में सबसे पहले पुलवामा में शहीद देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसके बाद बैठक में समाज के संगठित होने पर जोर दिया गया। संगठन की सक्रियता को कायम रखने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विवेक सिंह कछवाह द्वारा सामूहिक कन्या विवाह के लिए प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव को सभी उपस्थित क्षत्रिय बंधुओं ने सहर्ष स्वीकार किया। जगपत सिंह जादौन ने विवाह की तिथि एवं स्थान चयन की चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से विस्तृत चर्चा एवं संगठनक े बारे में चिंतन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष के चुनाव का सर्वसम्मति से जिसमें समाज के लोगों द्वारा जिला अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। जिसमें सभी समाज के लोगों द्वारा अगली बैठक 3 मार्च को आयोजित की जाएगी। बैठक में जगपत सिंह जादौन, प्रदेश संगठन मंत्री रामहित सिंह गौर, बुंदेलखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह, वीरेंद्र सिंह चंदेल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, अनुज सिंह जादौन, पुष्पेंद्र सिहं, रामकेवल सिंह, राजेश सिंह गौतम, इंद्रराज सिंह कछवाह, प्रदेश महामंत्री सहित तमाम क्षत्रिय बंधु उपस्थित रहे।

बुंदेलखंड आजाद सेना का धरना स्थगित
बांदा। बुंदेलखंड आजाद सेना के अध्यक्ष प्रमोद आजाद ने बताया कि पीडब्लूडी विभाग के व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाया जा रहा धरना फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। आजाद सेना ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो एक सप्ताह के बाद विशाल आंदेालन किया जाएगा। आजाद ने बताया कि उप जिलाधिकारी बबेरू धरना स्थल पर आए और अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी और जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित कर एक सप्ताह में जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया गया। इस मौके पर मिठाईलाल, चंद्रशेखर, बलरामदास, बाबूलाल, हिम्मत सिंह, देवराज निषाद, मोहनलाल निषाद, नवल किशोर मौर्य, रामराज प्रजापति, धर्मराज प्रजापति, संजय यादव, अंसार खां आदि मौजूद रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago