प्रत्यूष मिश्रा
– इंसाफ सेना के बैनर तले केसीएनआईटी के छात्रों ने किया प्रदर्शन
– डीएम को ज्ञापन देकर उठाई छात्रवृत्ति दिलाने की मांग
प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देते इंसाफ सेना के पदाधिकारी
बांदा। केसीएनआईटी कालेज से पालीटेक्निक का डिप्लोमा कर रहे छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ नही मिला है। जिससे छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार के बुन्देलखण्ड इंसाफ सेना के बैनर तले केसीएनआईटी के छात्रों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या निस्तारण किये जाने की मांग की है।
डीएम को दिये गये ज्ञापन में बुन्देलखण्ड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने बताया कि केसीएनआईटी बांदा से पालीटेक्निक का डिप्लोमा कर रहे छात्रों को न तो पिछले वर्ष छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिला और न ही इस वर्ष उन्हे छात्रवृत्ति मिली है। जिससे आगे की पढाई पढने में गरीब छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। कालेज के स्टाफ द्वारा छात्रों पर आये दिन फीस भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे छात्र अत्यधिक मानसिक तनाव में रहते है, वहीं कुछ छात्र कर्ज लेकर अपनी फीस जमा कर रहे है। उन्होने जिलाधिकारी से मांग की है कि छात्रों की गरीबों को देखते हुये शासन द्वारा छात्रवृत्ति दिलाये जाने की कार्यवाही की जाये। जिससे छात्रों को दिक्कतों का सामना नही करना पडे। इस दौरान इंसाफ सेना के पदाधिकारी छात्र दिवाकर सिंह, महेश कुमार, विनय कुमार, हर्षित पटेल, हिमांशू सविता, शिवलखन, मयंक, जयप्रकाश, आलोक राय, हर्षित कुमार, माखनलाल, हरिश्चन्द्र, शिव सिंह, मान सिंह, यशपाल, मनीष साहू, अमन कुमार, हर्षित पटेल, लाल बहादुर, सोनू प्रजापति, हेमचन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…