Categories: UP

कोहरे के चलते दो ट्रकों की भिड़ंत, एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर लटका

प्रत्युष मिश्रा

-तीन घंटे तक बाधित रहा यातायात, बड़ा हादसा टला
पुल की रेलिंग तोड़कर हवा में लटका ट्रक

तिंदवारी (बांदा)। – टाडा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सुबह कोहरे के चलते दो ट्रको की भिड़ंत में एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर लटक गया।जिसमें चालक व खलासी को गम्भीर रूप से चोटे आयी।मौके पर पहुंची बेंदाघाट चैकी पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। लगभग तीन घंटे यातायात बाधित रहने के बाद बहाल कराया गया।

तिंदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंदाघाट में रात में एक बालू भरी ट्रक्टर ट्राली पलट जाने से यातायात बाधित हो गया था।जिसको बेंदा चैकी प्रभारी ने आनन-फानन में बाधित यातायात को पुनः सुचारू रूप से बहाल कराया था।शनिवार की सुबह पलटी हुई ट्राली के पास ही एक ट्रक में खराबी आ जाने से यातायात दुबारा बाधित हो गया। ट्रको की लंबी कतार यमुना पुल तक लग गयी।पुल में पहले से खड़ा गोंडा जनपद के ट्रक के पीछे से फैजाबाद जनपद के ट्रक ने सुबह के कोहरे के चलते टक्कर मार दी ।जिससे ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर पुल से लटक गया।लटके हुए ट्रक में बैठा चालक मूलचंद (54) पुत्र भौउवा ग्राम व थाना मौदहा जिला हमीरपुर तथा पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक चालक गयादीन(26)पुत्र मिसरी लाल बारुन बाजार थाना इनायतनगर फ़ैजाबाद सहित खलासी रामकुमार(25) पुत्र रामतीरथ निवासी कुचेरा बाजार थाना इनायतनगर फ़ैजाबाद गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल में पहुंचे बेंदा चैकी प्रभारी राधामोहन द्विवेदी व बेंदा ग्राम प्रधानप्रतिनिधि विवेक कुमार सिंह ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया।वही एन एच की टीम ने क्रेन की मदद से छतिग्रस्त ट्रक को निकाल कर बाधित यातायात को बहाल कराया।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago