Categories: UP

मासिक महाआरती में नशामुक्ति के लिये किया प्रेरित – शहर के गणेश भवन में आयोजित हुई मासिक महाआरती

प्रत्यूष मिश्रा

– भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में चल रहा अभियान

: महाआरती में मौजूद भक्तगण

बांदा। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे नशामुक्त बांदा खुशहाल बांदा बनाने के लिये अभियान के क्रम में प्रत्येक माह की भांति इस माह के आखिरी रविवार को शहर के नूतन बाल समाज गणेश भवन में मासिक महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित भक्तों ने गगनभेदी नारे लगाकर माहौल का भक्तिमय बना दिया।
मासिक महाआरती में उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुये संगठन की महिला शाखा की अध्यक्ष मालती कोटार्य ने कहा कि नशा सभी मुसीबतों की जड है। अगर मनुष्य नशे व मांसाहार से मुक्त पाले और चरित्रवाल जीवन जीने लगे तो उसके सभी कष्ट दूर हो सकते है। इसी क्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाब चन्द्र कुशवाहा ने कहा कि परमपूज्य गुरूवर ने समाज से अनीति, अन्याय व अधर्म को जड से उखाड फेंकने के लिये संकल्प लिया है।

उनके संकल्प को पूरा करने के लिये भगवती मानव कल्याण संगठन के लोग जी जान से लगे हुये है। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के तीन कर्तव्य है, धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा, मानवता की सेवा करना है, इसके लिये तीन धारायें प्रदान की गयी है। कहा कि जब तक हम समाज को नशे से मुक्त नही कर देते, तब तक समाज का कल्याण नही हो सकता है। पार्टी के बांदा चित्रकूट लोकसभा प्रत्याशी भूपेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सही मायने में मनुष्य वह कहलाता है जो स्वयं नशे, मांस से मुक्त चरित्रवान होकर लोगों को इसके लिये प्रेरित करता है। आत्म कल्याण से ही जन कल्याण संभव है। इसी क्रम में पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन कुमार सोनी ने गुरूवर जी द्वारा दिये गये पाचं साधनात्मक क्रम बताये। कहा कि नित्य साधना करने से जीवन में खुशहाली आती है। अन्त में संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गौर ने आये हुये समस्त मां भक्तों का आभार व्यक्त किया तथा सभी को शक्ति जल व प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर सुशीला सिंह, सीताराम राजपूत, दिवाकर सिंह, सोनी सिंह, भरतलाल, शिवविलास सोनी, रानी, राजेन्द्र, सुरेश, जीतू, कुमकुम सिंह, पंकज शिवहरे, मीरा, महेन्द्रनाथ मिश्रा, सूरज आदि उपस्थित रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

5 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

6 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

6 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

23 hours ago