प्रतुष मिश्रा
बबेरू/बांदा। बोर्ड की परीक्षा देकर वापस लौट रहे वाइक सवार छात्र सडक मंे पड़ी मोरम में फिसल कर गिर पडे। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों छात्रों को इलाज के लिए सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया। एक छात्र की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया है।
ग्राम कोर्रम निवासी पुष्पेन्द्र पटेल पुत्र प्रदीप कुमार (16), रामेन्द्र पुत्र अशोक (17) व भदेहदू निवासी विक्रम पुत्र राममिलन पटेल (16) हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा आदर्श किसान इंटर कालेज भभुवा देने गए थे। वापस लौटने पर वाइक में सवार होकर गांव जा रहे थे। बबेरू मर्का मुख्य मार्ग पर गुजेनी संपर्क मार्ग के पास पडी मोरम में फिसल कर वाइक समेत सडक में गिर पडे। जिससे तीनो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने उपचार किया लेकिन अशोक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बताते है कि तीनों छात्रो की बुधवार को अगली परीक्षा है। तीनों घायल छात्र जेपी शर्मा इंटर कालेज के छात्र है।
जिले में खुलवाया जाए सरकारी एनजीओ: डीएम
जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
बांदा। जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी हीरा लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। डीएम हीरालाल ने इसकी समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद बांदा में एक सरकारी एन0जी0ओ0 खुलवाया जाए जिससे यहाॅ के बच्चों को बाहर न भेजना पड़े। उन्होंने कहा कि किशोर न्याय बोर्ड की जो समिति तीन सदस्यीय है उसे शीघ्रता के साथ संचालन कराया जाए और संप्रेक्षण गृह बनाने के लिये शासन को हमारी तरफ से पत्र भेजा जाए जिससे जनपद में संप्रेक्षण गृह बनने के लिये अनुमति मिल सके। उन्होंने प्रोबेशन संरक्षण अधिकारी से जानकारी ली कि कितने ऐसे बच्चे है जो मिशिंग है उन सबका पुलिस रिकार्ड प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने सी0ओ0 सिटी को निर्देश देते हुए कहा कि रिकार्ड के अनुसार मिशिंग बच्चों की लिस्ट जिला प्रोबेशन अधिकारी को तत्काल दी जाए जिससे बच्चों को उनके माता पिता से मिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि ये जो केशेश थाने स्तर से देखते है उन नायब दरोगाओं का मोबाइल नम्बर नोटकर उनकी जिलास्तरीय टेªनिंग करायी जाए। जिलाधिकारी ने सारे अपलोडेड टेªकिंग चाईल्ड पोर्टल की जानकारी ली और पुलिस विभाग से रिजल्ट की भी मांग की जिससे कितने बच्चों का रिकार्ड फीड हुआ और कितने का हल निकाला गया रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने कहा कि किशोर बोर्ड के कुल कितने बच्चे हैं उनकी पोजीशन की चेकिंग की जाए। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी संदीप कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि सारे केसेस की फाईल पुटअप की जाए और अगले माह पुनः बैठक फिर बुलायी जाए और इसमें लगकर कार्य किया जाए।
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…
आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…
आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…
तारिक खान डेस्क: लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई आपराधिक मामलों के अभियुक्त अनमोल बिश्नोई…
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…