प्रत्यूष मिश्रा
– रात को डेढ़ बजे मोबाइल के जरिए मिला आदेश, एएसपी ने चाय पिलाकर तोड़वाया अनशन
– मधुसूदन शुक्ला देहात केातवाली के नए प्रभारी, प्रतिमा सिंह बनीं यातायात प्रभारी
बांदा। नगर कोतवाल का गैर जनपद तबादला हो जाने के बावजूद अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू ने आमरण अनशन खत्म नहीं किया था। आधी रात को अपर मोबाइल के जरिए नए कोतवाल की तैनाती का आदेश अधिवक्ता संघ अध्यक्ष को मिला तब वह माने। अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल के हाथों चाय पीकर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने आमरण अनशन को विराम दिया। पुलिस कप्तान गणेश साहा ने नए कोतवाल की तैनाती करने के अलावा देहात कोतवाली में भी नई तैनाती की है।
साथी के साथ अभद्रता के बाद से लामबंद हुए अधिवक्ता संघ ने अपने साथी के सम्मान की लड़ाई लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बीच-बीच में कमजोर हुई लड़ाई के बावजूद आखिरकार अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था। सोमवार को पुलिस उप महानिरीक्षक ने नगर कोतवाल समेत चित्रकूटधाम मंडल के 13 इंसपेक्टरों को स्थानांतरित किया। इसके बावजूद अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनशन तोड़ने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने यह कहा था कि जब तक नए कोतवाल की तैनाती नहीं हो जाएगी और उन्हें आदेश नहीं मिल जाएगा, तब तक वह अनशन नहीं तोड़ेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल और सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह मोबाइल पर नए कोतवाल के रूप में अखिलेश मिश्र की तैनाती का आदेश लेकर पहुंचे। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने उस आदेश को अपने मोबाइल पर ट्रांसफर कराया। इसके बाद अपर एसपी के हाथों चाय पीकर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने आमरण अनशन खत्म किया।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने अब तक देहात कोतवाली में कोतवाल के तौर पर तैनात रहे अखिलेश कुमार मिश्र को नगर कोतवाली की कमान सौंपी है। इसी तरह मधुसूदन शुक्ला को पुलिस लाइन से देहात कोतवाली का इंचार्ज बनाया गया है। जबकि शशि कुमार पांडेय को मटौंध थाने से बबेरू केातवाली भेजा गया है। इसी तरह अनिल कुमार सिंह को बबेरू से तिंदवारी थाने में तैनात दी गई है। रामाश्रय यादव प्रतिसार निरीक्षक को मटौंध थाने का प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा एंटी रोमियो प्रभारी प्रतिमा सिंह को अब यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपते हुए यातायात प्रभारी बनाया गया है। जबकि उप निरीक्षक दुर्गविजय सिंह को थानाध्यक्ष गिरवां से थानाध्यक्ष चिल्ला के तौर पर तैनाती दी गई है।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…