प्रतुष मिश्रा
आजमगढ़ से पाइप लादकर बांदा आ रहा था ट्रैक्टर
तीन घायलों का जिला अस्पताल में किया जा रहा उपचार
दुर्घटनास्थल पर पलटी पर ट्राली और ट्रैक्टर
तिंदवारी। आजमगढ़ जिले से बोरबेल के पाइप लादकर बांदा जा रहा एक ट्रैक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंदाघाट के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाईं में जा गिरा। इसमें सवार चार लोग घायल हो गए। सपास मौजूद लोगों ने घायलों को किसी तरह उठाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना करीब शाम 5 बजे की है। एक ट्रैक्टर आजमगढ़ से बोरबेल के पाइप लादकर बांदा जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंदा घाट के केवटरा गांव के पास ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे खाईं में जा गिरी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार गंगागंज गुरौली जनपद कन्नौज निवासी राजू (35) पुत्र रामनरेश, रिंका (30) पुत्र विजेंदर और रौरा थाना गुरसरांयगंज जनपद कन्नौज निवासी श्रीचंद्र (40) पुत्र रउरा तथा नरेंद्र सिंह (50) पुत्र उजागर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टर ने चारो घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने रिंका को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। मौत की खबर मिलते ही परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…