प्रत्यूष मिश्रा
बिसंडा थाना क्षेत्र के मिलाथू गांव में हुई घटना
मायके जा रही पत्नी को पति ने रोका था
बांदा। पति से कहासुनी हो जाने के बाद एक युवती अपने मायके जाने लगी। इस पर पति ने उसे रोका, नहीं रुकने पर उसको दो तमाचे जड़ दिए। इसी बात से नाराज होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे अस्पताल लाए वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया है। मायके पक्ष के लोगों ने डेढ़ लाख रुपया दहेज मांगने का आरोप लगाया है।
बिसंडा थाना क्षेत्र के मिलाथू गांव निवासी मंजू (24) का उसके पति भारत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद मंजू अपने मायके जाने लगी। इस पर भारत ने पत्नी मंजू को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। इस पर भारत ने मंजू को दो तमाचे जड़ दिए। इसी से नाराज होकर मंजू ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने दउसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता राजकुमार पटेल निवासी ग्राम जुगरेहली ने आरोप लगाया कि ससुरालीजन दहेज में डेढ़ लाख रुपयों की मांग कर रहे थे। न देने पर उसकी बेटी को पीटा और जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी पुत्री की मौत हो गई। पिता ने दामाद, सास और ससुर पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। इधर, मतका के जेठ राजाबाबू ने बताया कि उसकी मां एंबुलेंस में बैठकर आ रही थी, लेकिन मंजू के परिवारीजनों ने उसे एंबुलेंस से नीचे उतार दिया। इसीलिए कोई पोस्टमार्टम हाउस में पहुंच नहीं पहुंच सका है।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…