उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। देश की नरेन्द्र मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की ओर चलायी गयी योजना में स्वच्छता एवं अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन ने बुधवार को नगर में जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इसके तहत नगर क्षेत्र में मुख्य सड़क के उत्तर और दक्षिण पटरियों के अलावा नालों पर किए गए पक्के निर्माण को तोड़ दिया गया। प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
एसडीएम विपिन कुमार जैन के नुत्त्व में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ब्रजेश कुमार गुप्ता के नुत्त्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अमिक्रमण हटाओ अभियान में लगे कर्मचारी सीयर-सोनाडीह मोड़ से चरण सिंह तिराहा, निकट पुलिस चैकी, यूनाइटेड क्लब, रेलवे स्टेशन मार्ग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नालों पर पक्के निर्माण और अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण जेसीबी और नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा हटाया गया। इस दौरान नगर में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार गुप्त ने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाने की दिशा में अभियान जारी रहेगा त्रिमुहानी से मुख्य सड़क के आसपास रेलवे चैराहे तक अतिक्रमण हटाने के बाद त्रिमुहानी से बस स्टेशन होते हुए मधुबन ढाले तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा जाएगा निर्धारित समय के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने पर तिथि निश्चित कर पुनः अतिक्रमण हटाया जाएगा।
इस अभियान को लागू करने से पूर्व नगर पंचायत की ओर से 83 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वयं ही अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया था नोटिस में अतिक्रमण नहीं हटाने की दशा में प्रशासन द्वारा अभियान चला कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। प्रशासन के कड़े रुख के चलते अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने स्वयं अपना स्थाई अतिक्रमण हटा लिए थे। अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए जाने के बाद बुधवार को कार्यक्रम के मुताबिक एसडीएम विपिन कुमार जैन व उभांव थाने के कोतवाल राजेश कुमार सिंह के साथ भीमपुरा पुलिस व महिला पुलिस टीम की सुरक्षा में अवैध अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…