उमेश गुप्ता
मरीजों की संख्या के अनुपात में दवाओं का मिला टोटा
बिल्थरारोड (बलिया)। उप्र शासन द्वारा नामित बलिया एवं गाजीपुर जनपद के नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ के संयुक्त निदेशक डा0 ए0के0 राय ने स्थानीय सीएचसी सीयर में जनऔषधि केन्द्र की स्थापना एवं दवा उपलब्धता की स्थिति डिस्प्ले बोर्ड पर न पाकर आश्चर्य ब्यक्त किया। और अविलम्ब उसे लगवाने का आदेश अधीक्षक डा0 जीपी चौधरी को दिया। एक सवाल के जबाब में उन्होने स्थानीय स्वास्थ्य सेवा को सराहते हुए कहा कि शाम के 4.30 बजे से ऊपर का समय हो चुका है और मरीज इलाज के लिए लाईन में लगे हुए हैं। मौके पर पाया कि प्रतिदिन नये पुराने मिलाकर करीब 700 मरीजों का उपचार पर्याप्त दवाओं के अभाव में भी होता है।
नोडल अधिकारी डा0 राय ने गुरुवार को अपरांह में औचक निरीक्षण में कहा कि सरकार अपनी योजनाओं से मरीजों का विश्वास जितना चाहती है। कम पैसे पर जेनरिक दवा की सरकार ने ब्यवस्था दे रखा है, उसे तत्काल लागू करने के आदेश दिये। उन्होने कहा कि अब सरकार मेडिकल कार्पोरेशन बना दिया है। जहां से मांग पत्र के अनुसार दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। दवाओं की अब कमी नही होगी।
डा0 राय ने कहा कि आशा कार्यकत्री के पास आशा कीट के न होने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि इसके न होने से आशा के क्रियाकलापों का आंकन करना मुश्किल ही नही होगा, बल्कि लोगों द्वारा तरह-तरह के सवालिया निशान खड़े किये जायेगें। आशा कार्यकत्रियों को मिलने वाले निर्धारित भुगतान की स्थिति की समीक्षा की।
पत्रकारों के सवालों के जबाब में उन्होने कहा कि निर्धारित प्रारुप पर यहां की स्वास्थ्य सेवा और बेहतर करने के लिए अपनी रिपोर्ट शासन को देगें। दवा स्टोर के निरीक्षण में दवाओं की कमी, चिकित्सकों की कमी, साफ-सफाई, एक्स-रे मशीन, पैथालोजी, दवा स्टोर, कार्यालय, लेबर रुम, मरीजों के वार्ड आदि को भी देख उसके बावत जानकारी प्राप्त कर नोट किया।
नोडल अधिकारी राय के साथ स्थानीय स्तर पर अधीक्षक डा0 जीपी चौधरी, डा0 लालचन्द शर्मा, डा0 अस्लम, बीसीपीएम लीलावती, एचईओ सुनिता गुप्ता आदि मौजूद रही।
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…