उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। संत कुमार स्थानीय तहसील के नये एसडीएम तैनात किये गये हैं। वे रसड़ा में एसडीएम न्यायिक के पद पर तैनात थे। नये एसडीएम कुमार यहां आकर अपना पद भर ग्रहण कर लिये हैं। अवकाश पर चल रहे विपिन कुमार जैन का स्थानान्तरण अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के रुप में बलिया स्थानान्तरित कर दिया गया है।
उन्होने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरुप आम जनता की समस्या के निवारण करने का भरपूर प्रयास होगा। निर्धारित समय के अनुसार कोई फरियादी अपना फरियाद कर सकता है।
किसान सम्मान निधि में पीएम के सीधा प्रसारण को लोगों ने किया अनुश्रवण
बिल्थरारोड (बलिया)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना वर्ष 2018-19 के तहत रविवार को स्थानीय तहसील के सभागार में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मन की बात के दौरान किसान सम्मान निधि का सीधा प्रसारण कृषि विभाग बलिया की ओर से किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में किसानों को सीधे बैंक खाते में दो हजार रुपये की दी जा रही आर्थिक सहायता एवं किसानों की समस्याओं को लेकर जहां विस्तृत जानकारी दी गयी वहीं वर्ष 2008 में किसानों को दी गयी अल्प कर्ज माफी की चर्चा कर विरोधी दलों को खूब आड़े हाथों लिया गया। यह कार्यक्रम पूर्वान्ह से ही शुरु होकर शाम तक जारी रहा। इस मौके पर एसडीएम संत कुमार, तहसीलदार डीएन राम गौतम, नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक महेन्द्र उपाध्याय, द्वारिका प्रसाद, प्रधान कौशिल्या देवी, श्यामदेव रजिस्ट्रार कानूनगो जगजीतन राम, धीरेन्द्र कुमार एडवोकेट, प्रधान ग्यास अहमद, श्री भगवान यादव, मदन शर्मा एडवोकेट, अमीन अंसारी व राजस्वकर्मी आदि मौजूद रहे।
अधिकारी, डाक्टर, इंजीनियर बनने का प्रयास करें-सतीश दूबे
न्यू सेन्ट्रल पब्लिक एकेदमी में विदाई समारोह सम्पन्न
बिल्थरारोड (बलिया)। न्यू सेन्ट्रल पब्लिक एकेदमी के प्रबन्धक सतीश दूबे ने अपने स्कूल के सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा के बच्चों के विदाई समारोह में कहा कि परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होकर अधिकारी, डाक्टर, इंजीनियर बनने का प्रयास करें। ताकि आप अपने माता-पिता, ग्राम व अपनें इस स्कूल का नाम रोशन करो। यहीं हमारी शुभकामना है। बच्चों से कहा कि तुम्हारी प्रगति ही हमारी सफलता है। विदाई तो अत्यन्त ही दुःखदाई होता है किन्तु इन सम्बन्धों का सम्मान तभी सावित होगा, जब हमें यह सुनाई पड़े कि तुम कोई अच्छी सफलता का मुकाम पाने में सफल हो गये।
आयोजित एक समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम भी प्रस्तुत किये। समारोह का शुभारम्भ प्रबन्धक दूबे जी के द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद शुरु हुआ। इस मौके पर पूनम प्रसाद, रुमिता शर्मा, संध्या सिंह, सुप्रिया, निशा, अस्थिया, रुमैला, तेजस्विता, सच्चिदानन्द मिश्रा, सुधीर श्रीवास्तव, अजीत सिंह, आरयू सिंह आदि लोग मौजूद। अध्यक्षता मानिका दूबे व संचालन आनन्द श्रीवास्तव ने किया।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…