घोसी/मऊ (रूपेंद्र भारती): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रयागराज में छात्र संघ के उदघाटन में जाते समय एयर पोर्ट पर प्रदेश व केंद्र सरकार ने उन्हें दुर्व्यवहार तरीके से गिरफ्तार करने से आक्रोशित जनवादी किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को घोसी तहसील पर नेशनल हाईवे को कुछ जाम कर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फुककर विरोध प्रदर्शन किया।
पुतला दहन के उपरांत जिलापंचायत सदस्य एवं जनवादी किसान सभा के जिलामहासचिव अवधेश कुमार बागी ने कहाकि सपा अध्यक्ष को रोकना नेताओं का अपमान हैं ।हम किसी भी नेता का अपमान सहन नहीं कर सकते हैं । इस अपमान का जवाब जनता आगामी लोक सभा के चुनाव में देंगी। जिसका आभास केन्द्र व प्रदेश की सरकार को नहीं होगा। जनमुक्ति सेना के अध्यक्ष राजेश मण्डेला ने कहाकि इस सरकार में युवा वर्ग बेरोजगार हैं और रोजगार के नाम पर दर दर की ठोकरें खा रहें हैं। यूथ फॉर चैलेज के जिला अध्यक्ष रुआब खान ने कहाकि भाजपा हर मोर्चे पर विफल रही हैं। सभी वर्ग परेशान हैं। अब जनता इस सरकार से निजात चाहती हैं। इस अवसर पर छात्र संघ उपाध्यक्ष पवन कुमार , आदिल खान , राघवेन्द्र राजभर , सय्यद आजम , प्रवीण , आकाश पाण्डेय , विनोद , मार्कण्डेय , अविनाश , जुम्मन , बादशाह आदि उपस्थित रहे।
मऊ (संजय ठाकुर): जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 की तैयारियों हेतु लगायें गये जनपद के सभी उप जिलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों तथा तहसीलदारों के साथ बैठक कैम्प कार्यालय कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये कि निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यो को विशेष ध्यान देकर पूर्ण कर लें। क्योकि चुनाव के समय अनेक प्रकार की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। जिसके कारण कोई न कोई समस्या का कारण बना रह जाता है। इस लिए चुनाव के महत्पूर्ण कार्य को जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करे लें। क्योकि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना शासन प्रशासन की जिम्मेदारी होती है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि ई0वी0एम0 की समीक्षा प्रतिदिन करते रहें जिससे की चुनाव के समय किसी प्रकार की ई0वी0एम0 से सम्बन्धित समस्या उत्पन्न न हो जिलाधिकारी ने लगाये गये सभी अधिकारी को निर्देश दिये कि एलेक्शन मोड में कार्य करें। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर द्वारा सभी थानाध्यक्षों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के सम्वेदनशील बूथों एवं स्थानों का चिन्हिकरण कर रिपोर्ट तैयार कर लें क्योंकि आगामी चुनाव के समय किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। पिछले चुनावों में जिन बूथों पर विवाद हुए हों तथा विवाद करने वाले लोगों की सूची तैयार कर लें और उन बूथों को विशेष रूप से जांच कर ले जिससे कि आगामी चुनाव के समय विवाद न हो। चुनाव के समय डायल 100 विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे चुनाव के समय यदि कहि से भी घटना की सूचना आती है तो तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर घटना की जांच करेंगे।
उक्त अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सभी क्षेत्राधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, समस्त थानाध्यक्ष सहित अशोक कुमार निर्वाचन से उपस्थित रहें।
मऊ (संजय ठाकुर): पशु आश्रय स्थल के सम्बन्ध में जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी बताया गया कि गोवंश संरक्षरण में मुख्यमंत्री द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरही न करें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा बताया गया कि गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण/स्थापना तथा संचलान का कार्य जिस स्तर पर किया जा रहा है, वहाॅ पर एक पृथक खाता आश्रय स्थल, स्थलों पर पशुओं के नैत्यिक भरण-पोषण/संचालन हेतु खाता खोला जायेगा। यह खाता ग्रामीण एवं शहरी निकायों में संचालित नियमित खातो से पृथक खाता होगा इन खातो में यथा माॅग के अनुसार जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति द्वारा धनराशि का अन्तरण किया जायेगा। इस खाते का संचाल जिला स्तर पर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के संयुक्त स्तर से, तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं तहसील स्तर पर उपलब्ध पशु चिकित्साधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से, क्षेत्र पंचायत स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी तथा क्षेत्र पंचायत स्तर पर उपलब्ध पशु चिकित्साधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से, ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित किया जायेगा। नगरीय क्षेत्र में नगर पंचायत, नगर पालिका स्तर पर अधिशासी अध्किाारी एवं उस स्तर पर उपलब्ध वरिष्ठतम् पशु चिकित्साधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से तथा नगर निगम स्तर पर नगर आयुक्त एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि प्रत्येक केन्द्र पर संरक्षित गोवंश के विवरण हेतु एक पंजिका बनायी जाये, जिसमें प्रतिदिन तथा क्रमिक संरक्षित पशुओं की संख्या का विवरण रखा जाये तथा इससे सम्बन्धित सुसंगत स्तर पर उपलब्ध विभिन्न विभागो पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पशु पालन विभाग, पुलिस विभाग आदि सम्बन्धित विभाग के कर्मियों द्वारा प्रतिदिन भौतिक सत्यापन कराया जाये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये कि गोवंश संरक्षण से सम्बन्धित जितने भी कार्य है उसको जल्द से जल्द पूर्ण कर ले इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिली तो प्रमुख सचिव को प्रत्र लिख दिया जायेगा जिसके जिम्मेदार का खुद होंगे।
उक्त अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक, नगर मजिस्टेट, पशु चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
घोसी/मऊ (रूपेंद्र भारती): घोसी नगर से दक्षिण स्थित तिलई बुज़ुर्ग गाँव में शिव चर्चा मनोकामना शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बुधवार की प्रातः काल भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह कलश यात्रा शिव मंदिर के परिसर से प्रारम्भ होकर मझवारा मोड़ , नवापुरा दादनपुर अहिरौली , अरीयासों होते हुए नहर पर पहुंचा। जहां पर कलश में कुंवारी कन्याओं व सौभाग्यवती महिलाओं ने जल भरा और नहर होते हुए मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुआ। जहां पर जलाभिषेक कर मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इस कलश यात्रा का शुभारंभ भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री शकुंतला चौहान ने किया। इस अवसर पर मनोज राजभर , रामशरीख राजभर , रविन्द्र उपाध्याय , हरीराम राजभर , आकाश कुमार आदि उपस्थित रहें।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…