अंजनी राय
मऊ : नकल माफियाओं पर प्रशासनिक सख्ती बेअसर साबित होती नजर आने लगी है। सोमवार को शाम की पाली में इंटर फिजीक्स की परीक्षा में कई इंटर कालेजों पर गड़बड़ी सामने आई। कई केंद्रों के निरीक्षण के बाद डीआइओएस ने गड़बड़ी मिलने पर दो केंद्र व्यवस्थापकों सहित 12 कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कार्यमुक्त कर दिया। वहीं, चंद्रशेखर इंटर कालेज शहजादपुर नियामतपुर बगली की स्वकेंद्र की छात्राओं को एक ही कमरे में बैठाया गया पाए जाने व सात फर्जी परिचय पत्र पर कार्य कर रहे कक्ष निरीक्षकों को पकड़ने पर डीआइओएस ने केंद्र को डिबार करने की संस्तुति की है।
प्रशासनिक अधिकारी डाल-डाल तो नकल माफिया पात-पात की तर्ज पर परेशान कर रहे हैं। नकल माफियाओं का काकस कब और कहां परीक्षा की शुचिता को कटघरे में खड़ा कर देगा कहा नहीं जा सकता। इंटर फीजिक्स की परीक्षा के दौरान डीआइओएस डा.केसी भारती ने कई बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान माता प्रसाद कमला इंटर कालेज में एक कक्ष में सही क्रम से कापियों का वितरण न होने से दो कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया। वहीं, चंद्रशेखर इंटर कालेज शहजादपुर नियामतपुर बगली के कक्ष संख्या 12 में उसी विद्यालय की छात्राओं को नियम विरुद्ध एक ही कमरे में बैठाया गया था। इसके अलावा सात कक्ष निरीक्षक ऐसे मिले जो फर्जी परिचय पत्र पर कार्य कर रहे थे। डीआइओएस ने कहा कि जब इस बाबत केंद्र व्यवस्थापक से पूछताछ की गई तो वह उल्टे कानून की धाराएं समझाने लगा। इस पर इस केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक व सात फर्जी कक्ष निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया। वहीं, डा.राममनोहर लोहिया इंटर कालेज में कापियों का वितरण सही क्रम से नहीं होने पर डीआइओएस ने तीन कक्ष निरीक्षकों को हटा दिया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…