Categories: NationalSpecial

बहादुर अभिनन्दन की वीर गाथा गाने को मजबूर हुआ पाकिस्तानी मीडिया भी, पाकिस्तानी जनता से घिरे होने पर भी लगाया भारत माता की जय का नारा

अनिला आज़मी

डेस्क। देश अपने वीर बहादुर विंग कमांडर अभिनन्दन के लिये चिंतित है। अभिनन्दन दुश्मनों की कैद में है।पाकिस्तानी मीडिया ने भी अभिनन्दन का जमकर गुणगान करना शुरू कर दिया है हमारे बहादुर विंग कमांडर ने खुद के अन्दर इंसानियत का जो सबूत पाकिस्तान में पेश किया है वह पाकिस्तान कभी नही भूल पायेगा। वैसे तो अपने बकवास के लिये पाकिस्तानी मीडिया हमेशा चर्चा में रहती है। खुद के मुह मिया मिट्ठू बनकर खुद का गुणगान करती रहती है। मगर अभिनन्दन के सम्मान में वह भी झुक गई जिस तरीके से अभिनन्दन ने वहा इंसानियत की मिसाल कायम किया।

बताते चले कि दुश्मन के हमले का जवाब देने वाले विंग कमांडर के मिग 21 बाइसन लड़ाकू विमान को पाकिस्तानी वायुसेना ने बुधवार को गिरा दिया था। अभिनंदन इससे सुरक्षित बाहर तो निकल आए लेकिन वह नियंत्रण रेखा पार करके जमीन पर आकर गिरे और उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया। सोशल मीडिया पर अन्य वीडियो क्लिप भी खूब साझा की गई थी, जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें पीटते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के समय वह एक तालाब में मौजूद हैं। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिक उन्हें लेकर चले जाते हैं।

पाकिस्तानी मीडिया के रिपोर्ट्स पर नज़र डाले और उनको आधार माने तो पता चलता है कि भीड़ से घिरने के बाद अपने पास के ज़रूरी और गोपनीय दस्तावेजों को नष्ट करने और खुद को सुरक्षित करने के उद्देश्य से अभिनन्दन एक तलब में चले गये थे। जहा से उन्होंने अपने गोपनीय दस्तावेज़ तालाब में ही नष्ट कर दिया। ऐसा इसलिए किया ताकि वह दस्तावेज़ पाकिस्तान के हाथो न लग पाए। इस दौरान भीड़ ने उनको घेर रखा था। उनके साथ मारपीट भी हो रही थी।

अभिनन्दन अगर चाहते तो इसका जवाब दे सकते थे और अपने पास की पिस्टल का प्रयोग गोली चलाने में भी कर सकते थे। जिससे कई नागरिको की मौत हो जाती। मगर अभिनन्दन ने समझदारी और ठन्डे दिमाग से काम लिया। इस संकट के क्षण में भी अभिनन्दन को देश की फिक्र थी और अपने कर्तव्य याद थे। उन्होंने उसको पहले पूरा किया। वह चाहते तो उनके पास की पिस्टल और काफी संख्या में मौजूद गोली का प्रयोग करके खुद के आस पास से भीड़ को हटा सकते थे और उनको घायल अथवा मार सकते थे। मगर अभिनन्दन ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया और किसी भी निहत्थे जनता पर गोली न चला कर साबित कर दिया कि वह शेर है और शेर निहत्थो पर वार नहीं करता। वैसे उनकी तेज़ मानसिक स्थिति का भी बखूबी पाकिस्तान मीडिया प्रचार कर रहा है।

पाकिस्तान की धरती पर लगाया भारत माता की जय का नारा

जब अभिनन्दन नीचे पैराशूट के सहारे उतरे तो उन्हें ये कन्फर्म नही था कि ये भारत है या पाकिस्तान। उनको पब्लिक ने घेर लिया था। अभिनन्दन ने पूछा कि ये भारत है कि पाकिस्तान तो खुद को ओवर स्मार्ट समझने वाले पाकिस्तानियो ने कहा नही ये भारत है। इसको कन्फर्म करने के लिये अभिनन्दन ने भारत माता की जय के नारे लगाये। फिर क्या था खाल से बाहर सच्चाई आ गई और पब्लिक पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगा कर उनके ऊपर पत्थर फेकने लगी। तुरंत दौड़ते हुवे लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित एक तालाब में घुस गये और अपने जेब में रखे कुछ कागज़ात पानी में डाले और कुछ को वो चबा गये। इस दौरान अभिनन्दन ने जनता को किसी तरह का नुक्सान नही पहुचाया

उनके कार्यो की सराहना आज पाकिस्तान का मीडिया भी कर रहा है। ऐसे बहादुर और कर्त्तव्य परायण विंग कमांडर का देश पलके बिछा कर इंतज़ार कर रहा है और सबको इंतज़ार है कि कब सुबह हो और अभिनन्दन वापस आये। हम दिल से ऐसे बहादुर विंग कमांडर को सलाम करते है जिसने दुश्मनों को भी अपने व्यवहार से और अपने सुकर्मो से झुकने को मजबूर कर दिया। जय हिन्द

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

10 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

10 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

10 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

10 hours ago