Categories: Crime

12 हजार का ईनामी अतर्जन्पदीय लुटेरा को बलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंजनी राय

बलिया:- पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में दिनांक 19.02.2019 को प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा व प्रभारी स्वाट टीम को महत्तवपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। थाना सुखपुरा जनपद बलिया अंतर्गत मु0अ0सं0 203/18 धारा 392 भादवि दिनांक 31.12.2018 को जीराबस्ती डिलिवरी प्राइवेट लिमिटेड शाखा में हुई सनसनीखेज लूट के सम्बन्ध में पतारसी सुरागरसी की जा रही थी

जरिये मुखबिर सूचना पर भोजपुर पुलिया पर गाड़ाबन्दी की गयी थी कि पैदल जाते 04 व्यक्तियों को टार्च की रोशनी में देखकर बताया कि वही व्यक्ति हैं जो घटना दिनांक 31.12.2018 को जीराबस्ती में घटना किये थे। जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो अपराधियों द्वारा पुलिस को लक्ष्य बनाकर फायर किया गया, हुई पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त सुनील यादव पुत्र रामजन्म यादव निवासी कोला जखनिया थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को थाना सुखपुरा क्षेत्र भोजपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार करने में महत्तवपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। अभियुक्त के पास से 01 अदद पिस्टल 7.65 mm व 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस तथा लूट का 20000 रूपये बरामद हुआ।

विस्तृत पुछ-ताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 31.12.2018 को सायंकाल मैं अपने 03 साथियों के साथ डिलिवरी प्राइवेट लिमिटेड शाखा जीराबस्ती में लूट की घटना कारित किये थे। इसके अलावा अभियुक्त सुनील ने बताया कि विभिन्न जनपदों में लूट की घटना को अन्जाम अपने साथियों के साथ मिलकर किया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना सुखपुरा पर पूर्व से मु0अ0सं0 203/18 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है व मु0अ0सं0 19/19 धारा 307 भादवि व 20/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय किया जा रहा है तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago