Categories: BalliaUP

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर राष्ट्र प्रेम व सामाजिक सुधार का देता है संदेश-डा0 मिथिलेश

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा0 मिथिलेश सिंह ने योजना के उद्देश्यों व उसके प्रभाव के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इससे सामाजिक कुरीतियों से दूर रखने का वातावरण, राष्ट्र प्रेम की शक्ति, सामाजिक सेवा भाव को पैदा होता है।

डा0 सिंह क्षेत्र के ग्राम भुवारी में स्थानीय देवेन्द्र पीजी कालेज की ओर से बुधवार को आयोजित 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के बीच विभिन्न टोलियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि इस शिविर के आयोजन से युवा वर्ग को जीवन की वास्तविकताओं को आत्मसात करने में जहां मदद मिलती है वहीं घरेलू, सामाजिक, पारिवारिक, सामाजिक कुरीतियों, जामि धर्म के भेद-भाव व समस्याओं को समझने व सुलझाने का मौका मिलता है। इतना नही आपसी भेद-भाव को दूर कर समाज के अन्दर आपसी भाई चारे को कायम करने में बल मिलता है।

डा0 शिवाकान्त मिश्र ने कहा कि देश के अन्दर राष्ट्रीय सेवा योजना की कुछ इकाईयां अपने शानदार कार्यक्रमों से मिशाल कायम कर देश को अच्छा संदेश दिया है। इस शिविर में मार्ग का नव निर्माण व मरम्मत, गलियों व नालियों का साफ-सफाई, अन्ध विश्वास, नशा मुक्ति अभियान, सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जन जागरण, पर्यावरण संरक्षण आदि विन्दुओं पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर सामाजिक चेतना लाने का कार्य किया जाना है। इस शिविर में 50 की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. सत्र के प्रथम दिन के मौके पर ग्राम प्रधान मुनीब राम, डा0 मुकेश कुमार झां, अभय सिंह, विनोद कुमार सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता डा0 बलदेव सिंह व संचालन डा0 बीरेन्द्र सिंह ने किया।

pnn24.in

Recent Posts