Categories: BalliaUP

शायद ऐसी शिक्षा का माहौल नई दिल्ली, कोलकोता जैसे बड़े-बड़े शहरों में भी नही देखा-विजय सिंह

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली के उप सचिव विजय सिंह ने यहां की वायु मण्डल, वातावरण, शैक्षिक क्रिया कलाप व अनुशासन की सराहना की और कहा कि शायद ऐसी शिक्षा का माहौल नई दिल्ली, कोलकोता जैसी बड़े-बड़े शहरों में भी नही देखा जो यहां मिला। उन्होने कहा कि शिक्षा के स्तर में बराबर नये-नये नियम आने लगे हैं। स्कूल के शिक्षक, बच्चे व उनके अभिभावकों की भी अपनी जिम्मेदारी है जिसे निभानी होगी। क्षेत्र के 6 शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किये जाने पर स्कूल प्रबन्धन की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

उप सचिव सिंह यहां लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल किड़िहरा पुर में रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होने कहा कि आज के समय में अभिभावक बच्चे की इच्छा के अनुरुप उसकी शैक्षिक इच्छा शक्ति में सहयोग करें, न कि अपनी कोई राय देकर अनावश्यक दबाव बनाये। निश्चित ही वह छात्र अपनी मेहनत के बल पर अपनी इच्छा के अनुसार सर्विस का चयन कर स्थान पा लेगा। कहा कि सीबीएसई के ट्रेंड टीचर की भी ट्रेनिंग करायी जाती है, ताकि गुणवत्ता में कहीं से कोई कमी न रह जाय। उन्होने कहा कि परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन बड़ी गणवत्ता के साथ कराई जाती है यदि किसी को शिकायत है तो निर्धारित समय सीमा के अन्दर शिकायत करने पर विश्वास कायम काने के लिए सीबीएसई बोर्ड उसकी कापी भी निर्गत करती है।

विशिष्ट अतिथि के रुप में बलिया निवासी एवं सीबीएसई बोर्ड के जी0एन0 श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल के परफामेंश से ऐसा नही लग रहा है कि मैं दिल्ली या किसी बड़े शहर के स्कूल पर नही हूं। उन्होने वार्षिकोत्सव समारोह को सराहा और स्कूल परिवार को शुभकामना दी। स्कूल के डायरेक्टर मुरली यादव ने कहा कि पूरे विधान सभा के अन्दर सबसे सुन्दर, आकर्षक, अनुशासित स्कूल बनाने का प्रयास किया है। यह भी कहा कि इस स्कूल की कमाई से घर की रोटी नही चलती, बल्कि इसकी कमाई स्कूल व स्कूल की ब्यवस्था में खर्च कर देता हूं। प्रबन्धक गिरधर यादव व प्रिंसिपल श्रीमती दीपा पाल ने सभी से सहयोग की अकांक्षा करते हुए सफल समारोह के लिए अपने सभी सहयोगियों व अतिथियों का आभार प्रकट किया।

समारोह के अंत में आतंकियों के हमले में 44 शहीद सैनिकों को शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और दो मिनट का मौन रहकर गतात्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस मौके पर स्कूल के संस्थापक विजय शंकर यादव, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, देवेन्द्र सिंह, सुधा पाण्डेय, महेन्द्र यादव, अमरजीत यादव, जनार्दन यादव, रुद्रप्रताप यादव, संजय सिंह, अखिलेश ठाकुर, राम लखन यादव, छोटेलाल यादव, रामजी यादव, अंगद यादव आदि सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक व अतिथि मौजूद रहे। अध्यक्षता दीपक कुमार सिंह एवं संचालन कु0 नुपूर, विजेता सिंह, अक्षय यादव व श्रेया पाण्डेय ने संयुक्त रुप से किया।

वार्षिकोत्सव के मौके पर 6 शहीदों के परिजन हुए सम्मानित

बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल किड़िहरा पुर की ओर से आयोजित वार्षिकोत्सव के मौके पर मुख्य अतिथि विजय सिंह के हाथों, क्षेत्र के 6 शहीद सैनिकों के परिजनों को स्मृति चिन्ह, ऊनी साल व उपहार देकर स्कूल प्रबन्धन ने सम्मानित कराया। सम्मानित होने वालों में शहीद संजीव कुमार कन्नौजिया निवासी पतनारी थाना उभांव, रामप्रवेश यादव निवासी टगुनिया थाना उभांव, हरिन्द्र कुमार यादव निवासी अब्बास पुर भगवान पुर थाना भीमपुरा, छोटेलाल यादव चरौवां थाना भीमपुरा, श्रीराम यादव ग्राम तेन्दुआ थाना उभांव व अशोक कुमार यादव निवासी उस्कर थाना भीमपुरा के परिजन मौजूद रहे।

बच्चों ने प्रस्तुत किये मनमोहक सांस्कृतिक प्रोग्राम

बिल्थरारोड (बलिया)। लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल किड़िहरा पुर की ओर से वार्षिकोत्सव के मौके पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रोग्राम में देश भक्ति गीत, कौव्वाली, सरस्वती बन्दना, स्वगात गीत, श्री गणेश बन्दना, सामुहिक नृत्य, नाटक आदि को प्रस्तुत किया। सबसे सुन्दर व आकर्षक प्रोग्राम छोटे-छोटे बच्चों की डिजाईनों में वेष भूषा रही। इस सांस्कृतिक प्रोग्राम में रिया, प्रियांशु सिंह, आंचल, संस्कृति, अनन्या, आराध्या, आदित्य कुमार, महिमा, खुशी यादव, संजना, रौनक, माधवी, नन्दिनी, शिवानी गुप्ता, शुभम, प्रियांशु, अंजली, आयुशी रंजन, वैष्णवी, अंशिका, रुद्र प्रताप, साक्षी, लक्ष्मी, अभीआनन्द, रीतुराज, नवीन, रतन, सत्यम, विशाल गुप्ता, सरोज, आसिफ, प्रियांशी चौरसिया, अंशुमान, अरुनिमा शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago