अंजनी राय
बलिया जिले में बैरिया थानाक्षेत्र के टोला संसार राय गांव में बुधवार को सुबह मां ने बेटी की धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी। बैरिया थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि चिंता देवी नामक महिला ने सुबह अपनी पुत्री 15 वर्षीय प्रिया की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। तिवारी ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। चिंता देवी को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि चिंता देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 7 बजे एक चिंता देवी ने अपने पन्द्रह वर्षीय पुत्री की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। उसका पति राजभूषण यादव ट्रैक्टर की ट्राली बनाने वाले गैराज पर काम करता है। परिवार की आय का यही एक जरिया है और घर में आर्थिक समस्या जैसी कोई बात नहीं है। बुधवार सुबह राजभूषण चाय पीने के लिए घर से बाहर आए थे जब वह वापस लौट कर घर आया तो देखा कि उसकी 15 वर्षीय बेटी खून से लथपथ छटपटा रही है।
उसने जब अपनी पत्नी से पूछा कि किसने मेरी बेटी की गर्दन किसने काटी है। इस पर चिंता देवी ने बेझिझक होकर कहा कि मैंने कुल्हाड़ी से इसकी गर्दन काटे हैं।राजभूषण यादव जब अपनी बेटी को अस्पताल लेकर गए तो उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी है।
हत्यारी की मां के संबंध में राजभूषण ने कहा कि चिंता देवी पिछले 8 सालों से विक्षिप्त है उसका इलाज एक मनोचिकित्सक के यहां चल रहा है। हत्या का कारण मानसिक विक्षिप्तता है या कुछ और इसकी जांच की जा रही है। घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…