Categories: KanpurUP

स्वच्छता और स्वास्थ्य का आपस में गहरा रिश्ता – रामकिशोर निषाद

प्रत्यूष मिश्रा

बांदा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करके आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के संदेश के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सरकारी संगठनों द्वारा चलाया जा रहा है। इसी के तहत जेके विद्या मंदिर विद्यालय में फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई।

मुख्य वक्ता रामकिशोर निषाद सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य का आपस में गहरा रिश्ता है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपने आसपस के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ भारत अभियान से देश में स्वच्छता के प्रति एक नई क्रांति आई है और उनके द्वारा साबुन से हाथ धोने की जानकारी के साथ-साथ साबुन भी वितरित की गई। इस मौके पर विभाग के क्षेत्रीय प्रचार सहायक रामरूप पाल ने व्यक्तिगत तथा वाह्य स्वच्दता पर चर्चा की और बताया कि स्वच्द भारत मिशन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का ही परिणाम है कि अब घरों में लोगों ,ारा कूड़ा एकत्र करके उसे निर्धारित स्थान पर पहुंचाने तथा दुकानों के बाहर डस्टबिन में कूड़ा डालने की शुरुआत की गई है। ऐसे अभियानों में बच्चों को जोड़कर स्वच्छ भारत के संदेश को बड़ों क ेबीच ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि स्वच्छता से ही समाज की विभिन्न बीमारियों को रोकने में सफलता मिल सकती है। विभाग द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों राची वर्मा, निष्ठा निषाद, अंजली, शीतला, रामभरोसे, पृथ्वी सिंह, रामचंद्रपाल, आजाद, विमल, राहुल, हेमा, राधा, निखिल कुमार अंजली पाल और उमा देवी आदि को सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्नपूर्णा देवी ने छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता तथा उमा देवी ने सामाजिक स्वच्दता पर विस्तार से जानकारी दी और विद्यालय के प्रधानाचर्य राजकरन सिंह पाल ने सभी आगंतुकों का आभार जताया गया।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

16 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

17 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

17 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

18 hours ago